वर्षों का इंतज़ार ख़त्म महिंद्रा ने लॉंच की पाँच डोर महिंद्रा थार रॉक्स

                                           महिंद्रा ने भारत में  लॉंच की 5 डोर वाली थार

महिंद्रा थार के दीवाने जो अभी तक थार केवल इसलिए  नहीं ख़रीद रहे थे क्यूकी वो इसमें कुछ कमियाँ पा रहे थे जिनको या तो आफ्टर मार्केट जाकर करवाना  पड़ता था और कुछ लोगो को उनकी फ़ैमिली ये कार नहीं  लेने दे रही थी क्यूकी फ़ैमली वाले इसे फ़ैमली कार की तरह नहीं देख रहे थे इन सब बातो  को ध्यान में  रखते हुए महिंद्रा ने इस कार को चाहने वालों की सभी डिमांड को पूरा करते हुए इस कार को पाँच दरवाज़ो के साथ मार्केट में  15 अगस्त को लॉंच कर दिया हैं ॰

   

Mahindra thar roxx
नये फ़ीचर्स -

महिंद्रा ने इस कार में  भर भर के फ़ीचर्स दिए हैं इसमें बेस मॉडल से 6 एयर बैग स्टैंड्रैड मिलेंगे व तीन दरवाज़ो की जगह 5 दरवाज़े दिये गये हैं व इसका बूट साइज भी बढ़ा दिया गया हैं अब इसमें 4 लोग अपने पूरे लगेज के साथ ट्रैवल कर सकते हैं इसमें नया इन्फ़ोन्मेंट सिस्टम 10 इंच साइज का दिया गया हैं जो वायर लेस एंड्रियड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करेगा इसमें नयी MID फूली डिजिटल दी गई हैं जिसे स्टीयरिंग माउंटेड बटन से कंट्रोल कर सकते हैं इसमें आपको पैनारोमिक सनरूफ़ मिलेगी ,इसमें हरमन कार्डियन का म्यूजिक सिस्टम मिलेगा ,इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक विथ ऑटो होल्ड फ़ीचर्स के साथ मिलेगा ,आगे वाली सीट वेंटिलेटेड के साथ इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल भी हैं ,इसमें इस बार एडास  भी दिया गया हैं जो एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल के साथ दिया गया हैं ,360 डिग्री कैमरा दिया गया हैं .

Mahindra thar


टायर साइज -

इसमें इस बार नये टायर नये व्हील साइज के साथ दिये गये हैं इसमें 18 इंच व्हील साइज़ के साथ दिये गये हैं व नये रॉक्स  स्टाइल के एलॉय  व्हील दिये गये हैं व  वेस  वेरियंट में 17 इंच के व्हील दिये गये हैं  ॰

इंजन -

इस बार इसमें दो ही इंजन ऑप्शन दिए गए हैं इसमें पेट्रोल 2 लीटर इंजन व  डीज़ल मैं भी 2 लीटर इंजन ऑप्शन दिया गया हैं इसका  पेट्रोल इंजन 160 BHP व 330 NM  का टार्क  जनरेट करेगा व  डीज़ल इंजन 175 BHP पॉवर व 380 NM  का टार्क जनरेट करेगा ॰

प्राईस -

महिंद्रा ने थार रॉक्स के पेट्रोल 4X2 वेरियंट की क़ीमत 12.99 लाख व डीज़ल 4X2 वेरियंट की क़ीमत 13.99 लाख रखी हैं  ॰

बुकिंग -

इसकी बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू  होगी व इसकी डिलीवरी दशहरा के बाद होने की उम्मीद हैं ॰आप  इसे सितंबर से टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने