इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाज़ार में बजाज ने अपने रेट्रो डिजाईन के चेतक स्कूटर का सस्ता वेरियंट लॉंच किया हैं आइये इसके बारे में जानते हैं -
इलेक्ट्रिक स्कूटरों का मध्यम वर्ग में बोलबाला हैं लेकिन डिजाईन और तकनीक में अच्छे अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटर आमतौर पर पेट्रोल स्कूटरों से मंहगे पड़ते हैं इसी के चलते बजाज ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स को बढ़ाने के लिए इसका नया और सस्ता वेरियंट लॉंच किया हैं कंपनी ने इसे बजाज चेतक 2901 नाम दिया हैं दामो के लिहाज़ से इसे अर्बन और प्रीमियम वेरियनट से नीचे रखा हैं इसकी बिक्री 15 जून से शुरू हो गई हैं यह उन ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिजाईन किया गया हैं जो कम क़ीमत मैं बढ़िया स्कूटर चाहते हैं इसे कंपनी ने रेट्रो लुक मैं पेश किया हैं यह 6 घंटे में चार्ज हो जाता हैं इसका कर्ब वेट 134 किलोग्राम हैं जो किसी के भी सँभालने में आसान रहेगा इसमें डिजिटल इंस्ट्रुमेट क्लस्टर मिलता हैं ,जो ब्लुटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता हैं इसकी मदद से स्मार्ट फ़ोन के कई अलर्ट देख पायेंगे ॰ इसमें बीएलडीसी टाइप मोटर दी गई हैं ॰ इसमें टेकपैक भी ले सकते हैं जो हिल होल्ड ,रिवर्स स्पोर्ट और ईकोनॉमी मोड़ ,कॉल और म्यूज़िक कंट्रोल फॉलो मी होम लाइट्स और ब्लूटूथ एप कनेक्टिविटी फ़ीचर्स देता हैं ॰
तकनीकी ख़ासियते -
अगर बात करे इसकी मैकिनिकल ख़ासियतों की तो कंपनी ने इसमें 2.88 के डब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया हैं ॰ यह प्रीमियम और अर्बन वेरियंट से छोटा पैक हैं कंपनी का दावा हैं की सिंगल चार्ज पर ये बैट्री पैक 123 किमी की दूरी तय कर सकता हैं इसी टॉप स्पीड 63 KMPH हैं ॰
किससे हैं मुक़ाबला -
भारतीय बाज़ार मैं इसका मुक़ाबला ओला ,अथर ,आई क्यूब जैसे मॉडल से होगा ॰
क़ीमत -
इस वेरियंट की एक्स शो रूम क़ीमत 95,998 रुपए ताऊ की गई हैं यह ऑन रोड 1 लाख रूप तक जाती हैं जबकि चेतक अर्बन की शरूआत क़ीमत 1.23 लाख और चेतक प्रीमियम की क़ीमत 1.47 लाख रुपए हैं