एचपी ने लॉंच किये एआई लैपटॉप

एच पी ने बाज़ार में दो नये लैपटॉप को लॉंच कर दिया हैं इनमें एक एच पी इलीट बुक अल्ट्रा और ओम्नी बुक एक्स हैं ॰ कंपनी ने इन्हें एआई पीसी वर्ग में लॉंच किया हैं कंपनी का दावा हैं की ये पहले डिवाईस  हैं जिन्हें ए आई का सपोर्ट दिया गया हैं ॰ इसे आप पार्टनर स्टोर या एच पी ऑनलाइन स्टोर से प्री बुक कर सकते हैं ॰

hp



फ़ीचर और खासियते -
एलीट बुक  अल्ट्रा एआई पीसी को बिज़नेस और एंट्रर प्राइस को ध्यान में  रखकर बनाया गया हैं ॰ इसमें 16 जीबी की LPDDR   RAM और स्नैप ड्रैगन एक्स इलीट चिपसेट दिया गया हैं जो 12 कोर के साथ अता हैं इसमें I  टीबी  का NVAME SSD  स्टोरेज मिलता हैं ए आई संचालन के लिए क्वालकॉम हेक्सागन एनपीयू दिया गया हैं ॰ डिस्प्ले 14 इंच का हैं ॰ बैट्री 65 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं लैपटॉप में  आपको 5 मेगा पिक्सल का आई आर कैमरा भी मिलेगा इलीट बुक अल्ट्रा की क़ीमत 1,69,934 हैं ॰
                    ओमनी बुक एक्स ए आई पीसी में  क्वालकॉम हेक्सागन एनपीयू के साथ स्नैप ड्रैगन एलीट  चिपसेट मिल रहा हैं ॰ डिस्प्ले और बैट्री एलीट बुक अल्ट्रा के समान हैं पर माइक्रो एज बेजल इसके लुक को और शानदार कर देते हैं इसकी क़ीमत 1,39,999 हैं ॰

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने