एप्पल ने अपनी साल के सबसे इंतजार किये जाने वाले प्रोडक्ट आई फ़ोन सीरिज 15 को ग्लोबली दिनांक 12 सितम्बर को भारतीय समय अनुसार 22.30 पर लांच कर दिया हैं | एप्पल ने अपने लांच इवेंट में इस बार काफी बड़े बदलाब किये हैं | आई फ़ोन 15 सिरीज में चार फ़ोन i phone 15, i phone 15 plus, i phone 15 pro ,i phone 15 pro max को लांच किया हैं आईये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं -
आई फ़ोन 15 में वही पुराना एल्मुनियम फ्रेम दिया गया हैं व इसके बेक ग्लास को इस बार मैट फिनिश कर दिया गया हैं व इसमें इस बार बड़ी बैटरी दिया गया हैं जो आपको दिनभर का बेटरी बेकअप देगी इसमें नौच हटा कर पिछले बार के pro की तरह daynimik iland को दिया गया हैं जिससे बहुत सारे कम कर सकते हैं इसमें चिप के रूप में A16 बायोनिक चिप दी गई हैं जो पिछले साल के pro मॉडल में आती थी जिससे आपका एक्सपीरियंस और अच्छा होने वाला हैं इसमें केमरा सेंसर को भी बड़ा कर के 48 मेगा पिक्सल कर दिया गया हैं | इसके साथ इसमें आप बेहतर पोर्टेट फोटो निकाल पाएंगे साथ ही 4 k सिनेमेटिक मोड भी दिया गया हैं साथ 2x तक टेलीफोटो लेंस भी दिया गया हैं | इस बार सबसे जरुरी बदलाब जो किया गया हैं वो हैं लाइटनिग पोर्ट को हटाकर टाइप c कर दिया गया हैं इसे पांच कलर ब्लैक,येलो,पिंक, ब्ल्यू,ग्रीन में उतारा गया हैं | i phone 15 एव 15 plus में केवल साइज़ व बेटरी का अंतर हैं 15 का स्क्रीन साइज़ 6.1 इंच हैं व 15 plus 6.7 इंच में उपलब्ध हैं बाकि सभी फीचर्स एक सामान हैं |
i phone 15 PRO i phone 15 PRO MAX -
इस बार एप्पल ने अपने pro लाइनअप को बहुत ही कमाल का बनाया हैं इससे पहले एप्पल अपने pro लाइन अप को स्टेनलेस स्टील के साथ पेश करता रहा हैं जिससे फ़ोन ड्यूरेबल तो होते हैं पर उनका वजन बहुँत बाद जाता है इसलिए इस बार एप्पल ने अपने इस सीरीज में एक कदम आगे बड़ते हुए टाईटेनियम मटेरियल का इस्तेमाल किया हैं जो की ड्यूरेबल होने के साथ साथ वजन में भी हल्का रहेगा | इस बार प्रो मॉडल वाही पुराने स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध रहेंगे आई फ़ोन pro 6.1 इंच व आई फ़ोन प्रोमक्स 6.7 इंच में उपलब्ध रहेगा इसमें 120 hz रिफ्रेश के साथ oled स्क्रीन मिलेगा | इस बार भी pro मॉडल में कैमरा वही 48 मेगापिक्सल के साथ आएगा व इस बार pro से pro max में एक बड़ा बदलाब किया गया हैं pro max में भी केवल 5x ज़ूम बड़े सेंसर के साथ दिया गया हैं जो की pro में नहीं हैं व दोनों में ही टाइप c पोर्ट दिया गया हैं इस बार pro सीरिज में एप्पल के जाने माने साइड म्यूट स्विच को भी एक्शन बटन के साथ रिप्लेस किया गया इसे प्रेस एंड होल्ड करके रखने पर फ़ोन म्यूट होगा व इसे कस्टमाईज़ भी किया जा सकेगा इससे अन्य कार्य भी किये जा सकेगा | इसमें एप्पल ने अपना नया A17 pro चिप दिया हैं जो की 3 नेनो मीटर पर बेस जिससे बहुत जबरदस्त गेमिग की जा सकेगी |
i phone 15 PRICE
इस बार एप्पल ने अपने नॉन PRO मॉडल की कीमत में कोई बदलाब नहीं किया हैं i 15 फ़ोन के बेस वेरियंट की कीमत 128 GB के लिए 79900 रखी हैं व 15 plus की कीमत 128 GB के लिए 89900 रखी हैं स्टोरेज बढाने पर इसकी कीमत भी बड जाएगी | i फ़ोन pro की कीमत जो पहले 129000 वह बढकर 128 GB के लिए 134900 हो गई हैं इसे 128,256,512,1 TB में खरीदा जा सकता हैं | इस बार सबसे जयादा कीमत i फ़ोन 15 pro max की कीमत में बदलाब किया गया हैं इसकी शुरुआत 256 की कीमत 159900 रखी गयी हैं यह 256,512,1 TB में उपलब्ध रहेगा इसकी 1TB की कीमत 199900 हैं
उपलब्धता -
इसकी प्री आर्डर 15.09.23 शाम 5.30 बजे चालू हो जायेगा व जिनका प्री आर्डर में बुक होगा उनको यह 22.09. से मिलने लगेगा व इसकी स्टोर पर उपलब्धता भी 22.09. से रहेगी इसे एप्पल के ऑफलाइन व ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा व साथ ही साथ यह रीसेलर पर उपलब्ध रहेगा |
जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक कर दे व इसे भी पढ़े -
https://www.meenaautonews.com/2023/03/motorola-ne-launch-kiya-mid-range-5g.html
https://www.meenaautonews.com/2023/07/unleashing-freedom-and-adventure-2023.html