जलवा बिखेरने आ पहुँची मारुति की ज़िम्नी

मारुति सुज़ुकी की चर्चित ऑफ रोडर गाड़ी मारुति ज़िम्नी का आधिकारिक लॉंच कर दिया गया हैं जानिए इसके फ़ीचर्स और वेरियंट की क़ीमतो के बारे में-

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाज़ार में मारुति सुज़ुकी की दमदार 5 डोर ऑफ रोडिंग एसयूवी ज़िम्नी को लॉंच कर दिया हैं ।

ज़िम्नी


क्या हैं क़ीमते -

मारुति ज़िम्नी की एंट्री -लेवल ज़ेटा ट्रिम की क़ीमते 12॰74 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप वेरियंट अल्फ़ा ट्रिम के लिए 15॰05 लाख रुपये तक जाती हैं । मारुति ज़िम्नी मैन्युअल वेरियंट की क़ीमत 12॰74 लाख रुपये से 13॰85 लाख रुपये के बीच हैं जबकि ऑटोमैटिक ज़िम्नी वेरियंट की क़ीमत 13॰94 लाख रुपये से 15॰05 लाख रुपये के बीच हैं ।सभी क़ीमते एक्स शोरूम की हैं । ज़िम्नी कुल सात रंगो में उपलब्ध हैं जिनमे से दो ड्यूल -टोन हैं । 5 डोर होने के बाबज़ूद अभी तक केवल 4 सीटर मॉडल हैं यह कार।

इंजन पॉवर ट्रेन -

इसमें 1॰5 लीटर ,4 सिलेंडर नार्मल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया हैं जो 105 एचपी  का पॉवर और 134 एन एम का टॉर्क बनाने मैं सक्षम हैं यह 5 स्पीड मैनुअल या 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के साथ आता हैं ।

कितना हैं माईलेज -

कंपनी का दावा हैं की ज़िम्नी के मैन्युअल वेरियंट का माईलेज 16॰94 केएमपीएल हो सकता हैं और ऑटोमैटिक वेरियंट 16॰39 केएमपीएल तक का माईलेज देने में सक्षम होगा यानी यह महिंद्रा थार से ज़्यादा माईलेज देगी क्योंकि थार के मैन्युअल डीज़ल वेरीयंट् का माईलेज 15॰02 किलोमीटर /लीटर हैं और मैन्युअल पेट्रोल वेरियंट का माईलेज 15॰2 किलोमीटर /लीटर हैं 

ऑफ रोडिंग गियर -

जहां तक ऑफ रोडिंग गियर का सवाल हैं ज़िम्नी में सुज़ुकी का ऑल ग्रिप प्रो 4 व्हील ड्राइव सिस्टम हैं ,जिसमें मैन्युअल ट्रांसफ़र केस और 2 व्ह्वील ड्राइव हाई और 4 व्हील ड्राइव हाई और 4  व्हील ड्राइव लो मोड्स के साथ लो रेंज गियर बॉक्स हैं यह मज़बूत लैडर फ़्रेम चेसिस पर आधारित हैं ।

अल्फ़ा ट्रिम के फ़ीचर्स -

ज़िम्नी के अल्फ़ा ट्रिम में ऑटोमैटिक एलईडी हेड लैंप्स ,9॰0 इंच स्मार्ट प्ले प्रो +इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम ,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल , क्रूज़ कंट्रोल ,कीलेस एंट्री ,वायर लेस एप्पल कारप्ले ,एंड्रॉयड ऑटो समेत कई फ़ीचर्स मिलते हैं 

किससे हैं मुक़ाबला -

बता दें कि इसकी बुकिंग जनवरी से शुरू हो चुकी हैं अब इस एसयूवी की डिलीवरी शुरू हो चुकी हैं ज़िम्नी भारत में लाइफस्टाइल ऑफ रोडर्स के बढ़ते सेगमेंट में शामिल हो गई हैं वैसे तो इसकी सीधी टक्कर जल्द ही आने वाली 5 डोर महिंद्रा से होगी लेकिन इस प्राईस सेगमेंट मैं अभी फ़िलहाल इसकी भिड़ंत महिंद्रा थार और फ़ोर्स गोरखा से हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने