जनवरी 2023 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV

 भारत में लगातार SUV गाडियों की डिमांड बढती जा रही हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडियों की लिस्ट मैं भी सबसे ज्यादा SUV अपनी जगह  बनायीं हैं सेडान का मार्किट अब लगभग भारत से खत्म होते जा रहा हैं कुछ ही गाड़िया हैं जो सेडान का मार्किट को बचाए हुए हैं इस ब्लॉग में आईये जानते हैं भारत में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडियों के बारे में-

CRETA

  10- BOLERO-महिंद्रा की बोलेरों इस लिस्ट में 10 वे नंबर पर रही हैं इस माह इसकी 8574 यूनिट सेल हुई हैं इसमें बोलेरो व् बोलेरो नियो दोनों की सेल इसमें शामिल हैं |

09- GRAND VITARA- इस लिस्ट में 9 वे नंबर पर मारुती की ग्रांड विटारा आई हैं इस माह इस गाड़ी की 8662 यूनिट सेल हुई हैं |

08- MAHINDRA SCORPIO- इस लिस्ट में 8 वे नंबर पर स्कॉर्पियो आई हैं इस गाड़ी की इस माह 8715 यूनिट सेल हुई हैं | इसमें स्कॉर्पियो क्लासिक व् स्कॉर्पियो एन  दोनों की सेल शामिल हैं |

07- SONET- इस लिस्ट में 7 वे नंबर पर हैं इस माह इस गाड़ी की 9261 यूनिट सेल हुई हैं |

06- SELTOS- इस लिस्ट में 6 वे नंबर पर किया की सबसे फेमस कार सेल्टोस आई हैं इस गाड़ी इस माह 10470 यूनिट सेल हुई हैं |

05-VENUE- हुंडई की वेन्यु इस लिस्ट में 05 वे नंबर पर आई हैं इस गाड़ी की इस माह 10738 यूनिट सेल हुई हैं |

04-PUNCH-जबसे ये गाड़ी लांच हुई हैं तब से लगातार इस लिस्ट मैं बनी हुई हैं इस माह इस गाड़ी की 12006 यूनिट सेल हुई हैं |

03- BREZZA- मारुती ब्रेजा की इस माह 14059 यूनिट सेल हुई हैं | जब से इस गाड़ी का नया वर्जन लांच हुआ तब से ये इस लिस्ट में बनी हुई हैं |

02-CRETA- कई माह नीचे रहने के बाद साल के शुरू होते ही इस गाड़ी ने जबरदस्त परफॉर्म किया हैं इस माह यह दुसरे नंबर पर आई हैं इस गाड़ी की 15037 यूनिट सेल हुई हैं |

01-NEXON-हमेशा की तरह इस माह TATA की इस गाड़ी ने धमाल किया हैं यह इस माह  भी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई हैं | 

जानकरी अच्छी लगी हो तो हमें फॉलो करे 

1-YOU TUBE पर फॉलो करे

2-INSTAGRAM पर फॉलो करे


भारतीय रेल से सम्बन्धित जानकारी के लिए पढ़े |
https://www.meenarailnews.com/

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने