भारत में अब लगातार SUV का क्रेज बढता जा रहा हैं अब भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडियों में भी अब SUV का नाम सबसे ऊपर आता जा रहा हैं दिसम्बर माह में भी कुछ इसी तरह का माहौल रहा हैं आईए जानते हैं दिसंबर माह में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी .
दिसम्बर माह में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार -ALTO और WAGONOR देखते रह गई
10- WAGNOR- इस लिस्ट में 10 वे नंबर पर रही हैं मारुती की WAGONOR . जो गाड़ी सबसे जयादा बिकती हैं वह गाड़ी इस लिस्ट पर इस बार 10 वे नंबर पर पड़ी हैं | इस माह इस गाड़ी की 10181 यूनिट सेल हुई हैं |
08-EECO-इस गाड़ी की इस माह 10581 यूनिट सेल हुई हैं |
07-PUNCH-इस गाड़ी की इस माह 10586 यूनिट सेल हुई हैं यह गाड़ी सबसे ज्यादा कामर्शियल यूज़ में अब प्रयोग की जाने लगी हैं |
06-BREZZA- कुछ दिन नेक्सन से ज्यादा बिकने के बाद अब पीछे रह गयी हैं इस माह इस गाड़ी की 11200 यूनिट सेल हुई हैं |
05-DZIRE- इस गाड़ी की इस माह 11997 यूनिट सेल हुई हैं | सेडान सेगमेंट में एकलौती यही गाड़ी हैं जो अपनी जगह इस लिस्ट मैं बनाये हुए हैं |
04-NEXON- टाटा की गाड़ी ने मार्केट मैं अपनी जगह मजबूत से बना ली हैं यह दिनो दिन अपनी जगह उची करती जा रही हैं इस माह इस गाड़ी की 12053 यूनिट सेल हुई हैं |
03-SWIFT- इस गाड़ी की इस माह 12061 यूनिट सेल हुई हैं |
02- ERTIGA- इस गाड़ी की इस माह 11273 यूनिट सेल हुई हैं |
01-BALENO- मारुती की यह गाड़ी इस लिस्ट में लगातार अपनी जगह नंबर वन पर बनी हुई हैं इस माह इस गाड़ी की 16932 यूनिट सेल हुई हैं |
इस लिस्ट में 25 सबसे ज्यादा बिकने वाली 25 गाड़ी की लिस्ट देखने के लिए यह वीडियो देख सकते हैं