NOVEMBER MONTH MAIN SABSE JYADA BIKNE WALI 10 CAR

 भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए नवंबर माह ऊलट पुलट वाला महीना रहा हैं यहाँ सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ी नीचे आ गई हैं व नीचे वाली टॉप 10 मैं आ गई हैं  टाटा ने इस महीने लगभग मारुति के घर मैं सेंध लगा ली हैं आइये जानते हैं नवंबर महीने में 10 सबसे जायदा बिकने वाली कार के  बारे में-

NEXON


01- मारूती बलेनो - नवंबर माह में सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ी मारुति की बलेनो हैं इस गाड़ी किन इस माह 20945 यूनिट बिकी हैं ।

02-टाटा नेक्सन - यह गाड़ी फ़िलहाल SUV सेगमेंट पर राज कर रही हैं हर माह यह टॉप 5 मैं रहती ही रहती हैं इस माह इस गाड़ी की 15871 यूनिट सेल हुई हैं ।

03- मारूती ऑल्टो - हर माह नंबर वन रहने वाली गाड़ी इस माह तीसरे नंबर पर आ गई हैं इस माह इस गाड़ी कि 15663 यूनिट सेल हुई हैं ।

ALTO


04-मारुति स्विफ्ट - नवंबर माह में इस गाड़ी की 15153 यूनिट सेल हुई हैं कभी नंबर वन पर रहने वाली वार इस माह 04 नंबर पर पड़ी हैं इस गाड़ी को हाल  ही मैं जारी सेफ़्टी रेटिंग मैं 01 स्टार मिला हैं ।

05-मारुति वैगनआर-महीनों तक नंबर वन पर रहने वाली गाड़ी जो हम भारतीय लोगो के दिलो पर राज करती हैं इस माह पाँचवे नंबर पर आ गयी हैं इस माह इस गाड़ी की 14720 यूनिट ही सेल हुई हैं ।

06-मारुति डीज़ायर - मारूती की अकेली यही गाड़ी हैं जो इस सेग्मनेट में अपना नाम बताये हुए हैं यह गाड़ी हर माह इस लिस्ट मैं रहती ही रहती हैं इस माह इस गाड़ी की 14456 यूनिट सेल हुई हैं ।

07-मारुति इर्टिगा - इस माह इस गाड़ी की 13818 यूनिट सेल हुई हैं MPV सेगमेंट में यह गाड़ी सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ी हमेशा बनी रहती हैं ।

08- हुंडई क्रेटा - नवंबर माह में इस गाड़ी की 13321 यूनिट सेल हुई हैं ।

09-टाटा पंच - टाटा की यह गाड़ी जबसे लॉंच हुई हैं तबसे अपनी ही गाड़ियो की सेल खा गई हैं जब से यह गाड़ी लॉंच हुई हैं तबसे टॉप 10 में बनी रहती हैं इस माह इस गाड़ी कि 12131 यूनिट सेल हुई हैं ।

10- मारूती ब्रीजा - पिछले महीने अपने सेगमेंट में सबसे ज़्यादा बिकने वाली इस महीने काफ़ी नीचे रह गई हैं इस माह इस गाड़ी की 11324 यूनिट ही सेल हुई हैं ।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने