भारत मैं लगातार SUV का क्रेज बढता जा रहा हैं अब इनकी हर माह बढती जा रहा हैं अब टॉप 10 की लिस्ट मैं हर माह SUV का नंबर बढता जा रहा हैं आईये जानते हैं नम्बर माह मैं 10 सबसे अधिक बिकने वाली SUV के बारे मैं -
10- महिंद्रा XUV 300 - नवम्बर माह में इस लिस्ट में दसवे नंबर पर रही हैं महिंद्रा की XUV 300 | इस माह इस गाड़ी की 5903 यूनिट बिकी हैं अमूमन इस गाड़ी की 3000 से 4000 यूनिट ही सेल होती हैं लेकिन इस माह इस गाड़ी की अच्छी सेल हुई हैं |
09- महिंद्रा स्कॉर्पियो - 9 वे नंबर पर भी महिंद्रा की ही एक गाड़ी रही हैं जब से स्कॉर्पियो का नया वर्जन लांच हुआ इस गाड़ी की बिक्री बहुत अच्छी हो रही हैं इस माह इस ग़ाडी की 6455 यूनिट सेल हुई हैं |
08-किया सोनेट - इस माह 8 वे नंबर पर रही हैं किया की सोनेट | इस माह इस गाड़ी की 7834 यूनिट सेल हुई हैं | इस माह यह गाड़ी भी अच्छी खासी बिकी हैं |
07-महिंद्रा बोलेरो - इस माह 7 वे नंबर पर महिंद्रा की नही बोलेरो रही हैं | इस माह इसकी 7984 यूनिट सेल हुई हैं इसमें बोलेरो नियो व बोलेरो दोनों की सेल शामिल हैं |
06- किया सेल्टोस - इस लिस्ट मैं 6 वे नंबर पर किया की सेल्टोस रही हैं इस माह इसकी 9284 यूनिट सेल हुई हैं इस गाड़ी की नेस्ट जनरेशन भारत मैं भी जल्द ही लांच होने वाली हैं |
05- हुंडई वेन्यु -इस लिस्ट में 5 वे नंबर पर पर हुंडई की वेन्यु रही हैं ये गाड़ी भी हर इस लिस्ट में रहती ही रहती हैं इस माह की 10738 गाड़ी की सेल हुई हैं |
04-मारुती ब्रीज़ा - इस लिस्ट में 4 वे नंबर पर मारुती की ब्रीज़ा रही हैं पिछले माह यह गाड़ी इस लिस्ट में पहले नंबर पर रही हैं लेकिन इस माह यह फिसल कर 4 नंबर पर आ गयी हैं |
03-टाटा पंच - इस माह में इस लिस्ट में टाटा की पंच 3 नंबर पर रही हैं यह गाड़ी जब से लांच हुई हैं तब से ही इस लिस्ट में बनी हैं नवम्बर माह मैं इसकी 12131 यूनिट सेल हुई हैं |
02-हुंडई क्रेटा - यह गाड़ी भी इस लिस्ट में हर 5 वे नंबर के अन्दर ही रहती ही रहती हैं इस माह इस गाड़ी की 13321 यूनिट सेल हुई हैं |
01- टाटा नेक्सान- लगभग हमेशा की तरह यह गाड़ी ही एक नंबर पर रही हैं टाटा की इस गाड़ी ने SUV मार्किट में धूम मचा रखी हैं इस माह इस गाड़ी की 15871 यूनिट बिकी हैं |