बजाज ने लॉंच की नई बाईक प्लसर P 150

 भारतीय दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाईक पल्सर को नए अन्दाज़ मैं पेश कर दिया हैं ।पुरानी पल्सर 150 के मुक़ाबले नई बाईक में क्या हैं ख़ास आइये जानते हैं ॰॰॰॰

PULSAR
                                             PHOTO-BAJAJ
नई बाईक बजाज पल्सर पी 150 सिंगल डिस्क के दो विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी आइये जानते हैं इसके फ़ीचर्स के बारे में
डिज़ाइन 
इस बाईक को आक्रामक और स्पोर्टी लुक दिया गया हैं कंपनी ने इसमें ऑल एलईडी सेटअप के साथ ट्विन डिस्क ,सिप्लिट सीट सेटअप और स्पोर्टी राइडिंग पोजिशन पेश की हैं इसकी फ्यूल टैंक को बड़ा दमख़म वाला डिजाईन  दिया गया हैं जिसके कारण बाईक के वजन मैं 10 किलोग्राम की कमी हुई हैं और इसका पावर टू वेट रेशियो 11 प्रतिशत बढ गया हैं ।और बाईक का ट्विवन डिस्क वेरियंट स्पिलट सीट के साथ आता हैं ।
फ़ीचर्स 
नई पल्सर पी 150 में इंफिनटी डिस्प्ले दिया गया हैं । इस डिस्प्ले मैं आपको क्लॉक ,फ्यूल ईकॉनमी ,गियर इंडिकेटर डीटीई दिखता रहेगा । चार्जिंग साकेट् और सिंगल चैनल एबीएस स्टैण्डर्ड भी दिया हैं । इस बाईक मैं रियर में मोनोशक सेटअप भी दिया गया हैं ।इस बाईक मैं रियर शाक सेटअप हैं जबकि प्लसर 150 मैं टीवन रीयर शॉक सेटअप मिल रहा हैं ।
इंजन -
नई पल्सर पी 150 मैं एकदम नया 149॰68 सीसी इंजन दिया गया हैं जो की 8500 RPM पर 13॰5 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता हैं वही इसमें पल्सर एन 160 की तरह एकजास्ट अंडर -बेली यूनिट के रूप में दिया गया हैं ।
क़ीमत और रंग -
इस बाईक के सिंगल डिस्क और ट्विन -डिस्क वेरियंट की क़ीमत क्रमश 1॰16 लाख रुपये एक्स शो  रूम व 1॰19 लाख एक्स शो रूम रखी गई हैं । दोनों वेरियंट 5 रंगो -रेसिंग रेड कैरेवियन ब्लू इबोनी ब्लैक ब्लू और इबोनी ब्लैक रेड और ऐबोनी ब्लैक व्हाइट में उपलब्ध हैं ।     

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने