टोयोटा ने भारत में अपनी सबसे बहुप्रतीक्षित गाड़ी INNOVA का नया अवतार लांच कर दिया हैं कंपनी ने इसमें पेट्रोल व हाइब्रिड दोनों मैं पेश किया हैं टोयोटा भारत मैं केवल आजकल दो गाड़ी के नाम से जानी जाती हैं उनमे एक INNOVA हैं इसके सेगमेंट मेंआज तक कोई इसे टक्कर नहीं दे पाया हैं | कंपनी ने अब इसे लांच करके कम्पटीशन और भी बढ़ा दिया हैं आएये जानते हैं इसके बारे मैं -
photo-TOYOTA
वेरियंट- कंपनी ने इसे petrol व हाइब्रिड ने पेश किया हैं petrol मैं इसमें G-SLF व GX मॉडल और हाइब्रिड में तीन वेरियंट VX,ZX व ZX(0) में पेश किया हैं |
इंजन-
कंपनी ने इसके petrol वेरियंट मैं TNGA 4 सिलिंडर INLINE 16 वाल्व व इसके हाइब्रिड वेरियंट मैं TNGA 5TH
GEN HYBRID WITH 4 सिलंडर INLINE VVTI ENGINE व 168 CELL NI के बैटरी पैक के साथ पेश किया हैं इसका पेट्रोल इंजन 205 NM का TOURQE व हाइब्रिड इंजन 188 NM का टार्क जनरेट करता हैं इसमें पेट्रोल इंजन में एक मोड ECO व हाइब्रिड मैं तीन मोड ECO+NORMAL+POWER दिए गए हैं | व इसकी मोटर 206 NM टार्क जनरेट करती हैं |
photo-TOYOTAGEN HYBRID WITH 4 सिलंडर INLINE VVTI ENGINE व 168 CELL NI के बैटरी पैक के साथ पेश किया हैं इसका पेट्रोल इंजन 205 NM का TOURQE व हाइब्रिड इंजन 188 NM का टार्क जनरेट करता हैं इसमें पेट्रोल इंजन में एक मोड ECO व हाइब्रिड मैं तीन मोड ECO+NORMAL+POWER दिए गए हैं | व इसकी मोटर 206 NM टार्क जनरेट करती हैं |
फीचर्स -
कम्पनी ने इसमें भर भर के फीचर्स दिए हैं इसके हाइब्रिड वर्जन को फुल्ली लोडेड बनाया हैं इसमें कंपनी ने पहली बार भारत के बाजार को देखते हुए PANAROMIC SUNROOF पेश किया हैं और इसके साथ ही इसमें आटोमेटिक LED हेडलैंप 8 वे पॉवर ADJUSTABLE DRIVER SEAT दिया हैं व इसके इलेक्ट्रॉनिक पॉवर स्टीयरिंग TILT एंड telescopic ADJUSTABLE के साथ दी हैं इसमें petrol वर्जन में 8 INCH AUDIO विथ USB JBL का SYSTEM के साथ व हाइब्रिड में 10 इंच JBL का सिस्टम दिया गया हैं जो WIRELESS APPLE car PLAY एंड एंड्राइड को सपोर्ट करता हैं |
photo by TOYOTA
सेफ्टी-
कंपनी ने इसके petrol वर्जन में 2 एयर बैग व हाइब्रिड मॉडल मैं 6 एयर बैग का सेटअप दिया हैं इसमें सेफ्टी के लिए फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर और क्रुज कण्ट्रोल ,लेन ट्रेस ASSIT TRAFIC अलर्ट , ब्लाइंड स्पॉट मोनिटर ,प्री COLLSION SYSTEM ऑटो हाई बीम लाइट दी गयी हैं |
कीमत व उपलब्धता-
कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया हैं इसकी कीमत 20 लाख से 30 लाख के बीच एक्स् शोरूम रखी जा सकती हैं व इसकी प्री BOOKING स्टार्ट हो गयी हैं कंपनी इसे नए साल जनवरी से देना शुरू कर सकती हैं |