रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियोर 650 के भारत में 18 नंबर को डेब्यू करने की उम्मीद की जा रही हैं । जानिए इस बाइक में हैं क्या ख़ास
रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियोर 650 प्रीमियम क्रजूर बाईक को ईआसीएमए 2022 ऑटो शो में अनवील कर दिया हैं । यह टूव्हीलर सेक्टर का प्रमुख ट्रेड फ़ेयर हैं । कंपनी ने इस बाईक को आकर्षक डिज़ाईन और फ़ीचर्स के साथ इटली के मिलान में पेश किया हैं ।उम्मीद हैं कि कंपनी भारत मैं इसे 18 नवम्बर को गोवा में वाले राइडर मेनिया मैं डेब्यू कराएगी । कंपनी ने इस प्रीमियम क्रूजर बाईक को सुपर मीटियोर 650 और सुपर मिटियोर 650 टूअरर दो वेरियंट में पेश किया हैं ।
क़ीमत रंग और विकल्प
अगर रंग विकल्प की बात की जाये तो सुपर मिटियोर 650 को 5 रंगो के विकल्प -एक्सल ब्लैक ,एक्स्ट्रल ब्लू,एक्स्ट्रल ग्रीन ,इंटरस्टेलर ग्रे और इंटरस्टैलर ग्रीन के साथ पेश किया गया हैं वही सुपर मिटियोर 650 टुअरर सेलेसिट्यल रेड और सेलेसिट्यल ब्लू कलर देखने को मिलेगी ।
डिज़ाइनकंपनी ने इस नई प्रीमियम क्रूजर बाईक को साइड पैनल मैट ब्लैक फ़िनिशिंग के साथ पेश किया हैं । सुपर मिटीयोर 650 मैं एक लम्बी विंड स्क्रीन , एक पिलर बैक रेस्ट, ड्यूलसीट्स,पैनीयर,एक ट्यूरिंग हैंडिल बार और बड़े फुट पेग दिये गये हैंमिटियोर 350 की तुलना मैं इसकी उचाई थोड़ी ज़्यादा होगी और इसका व्हीलबेस 1500 मिलीमीटर हैं ।
फ़ीचर
फ़ीचर की बात करे तो रॉयल इनफील्ड सुपर मितियोर 650 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आएगी वही इसकी लाइट्स की बात करे तो ये एलईडी हैंड लैंप और टेललैंप व पारंपरिक बल्ब वाले टर्न इंडिकेटर के साथ पेश की जाएगी आप इसमें मिटियोर 350 की तरह अलग से रॉयल एनफील्ड का ट्रिप नेविगेशन सिस्टम भी लगा सकते हैं ।
इंजन और पॉवर
इस बाईक में इंटरसेप्टर 650 और कांटीनेटल जीटी 650 वाला 648 सी सी का इंजन दिया गया हैं । ये पैरलल टीवन सिलेंडर आयल -कूल्ड फूयल-इंजेक्टेड इंजन 47 बीएचपी की पॉवर और 52 न्यूटन मीटर की अधिकतम टार्क जनरेटर करता हैं । आपको बता दें कि ये इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता हैं ।
क्या हो सकती हैं क़ीमत
अभी इनकी क़ीमतो का खुलासा नहीं हुआ हैं अनुमान हैं की इंटर सेप्टर 650 से ये थोड़ा महँगी हो सकती हैं
by- B K MEENA