अब फ़ोन मार्केट में फ़ोल्डेबल फ़ोन का मार्केट शेयर बढ़ता जा रहा हैं जिसमें एक दो ब्रांड का ही बोल बाला हैं इस क्रम vivo ने भी अपने फ़ोल्डेबल फ़ोन का सक्सेसर मार्केट में लॉंच कर दिया हैं जो कंप्टीशन को कड़ी टक्कर दे सकता हैं आइए जानते हैं इसके बारे में ।
हाईलाइट्स :-
- फ़ोल्डबल फ़ोन
- मेटल फ़्रेम
- क्वाड कैमरा
- दो सेल्फ़ी कैमरा
- डूअल फ़िंगर प्रिंट सेंसर
कैमरा :- इसमें रीयर कैमरा सेटअप के रूप में चार कैमरे दिए गए हैं जिन्हें zeiss के साथ मिलकर विकसित किया गया हैं इसके पहला कैमरा 50 MP का वाइड कैमरा हैं व दूसरा कैमरा 12 MP का टेलीफ़ोटो लेंस हैं व तीसरा कैमरा 48 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा हैं व चौथा कैमरा 8 MP का telescope लेंस हैं जिनकी मदद से बहुत ही शानदार फ़ोटो लिए जा सकते हैं ।
प्राइस :- यह फ़ोन अभी भारत में लॉंच नहीं हुआ हैं फिर भी इसकी चाइना की प्राइस देखते हुए इसकी क़ीमत लगभग 1॰10 लाख से 1॰20 लाख के बीच हो सकती हैं ।