Vivo ने चाईना में लॉंच किया vivo x fold plus

 अब फ़ोन मार्केट में फ़ोल्डेबल फ़ोन का मार्केट शेयर बढ़ता जा रहा हैं जिसमें एक दो ब्रांड का ही  बोल बाला हैं  इस क्रम vivo ने भी अपने फ़ोल्डेबल फ़ोन का सक्सेसर मार्केट में लॉंच कर दिया हैं जो कंप्टीशन को कड़ी टक्कर दे सकता हैं आइए जानते हैं  इसके बारे में ।

vivo fold

हाईलाइट्स :- 

  1. फ़ोल्डबल फ़ोन 
  2. मेटल फ़्रेम
  3. क्वाड कैमरा
  4. दो सेल्फ़ी कैमरा 
  5. डूअल फ़िंगर प्रिंट सेंसर
फ़ीचर्स :- इसमें सभी फ़ीचर्स डाले गए हैं जो इसको कंपीटिशन को कड़ी टक्कर के लिए तैयार करता है इसमें मेटल फ़्रेम बॉडी दी गई हैं इसके डूअल स्क्रीन दिया हैं इसके फ़्रंट स्क्रीन का साईज़ 6॰53 fhd amoled डिस्प्ले दी गई हैं व मेन डिस्प्ले 8॰03 इंच की 120 hz रिफ़्रेश रेट  के साथ आत्ता हैं इसके बाहर वाली स्क्रीन में भी फ़िंगर प्रिंट सेंसर दिया गया हैं व डिस्प्ले को बड़ी करने पर भी अंदर की स्क्रीन को फ़िंगर प्रिंट के साथ अन्लाक किया जा सकता हैं इसमें दो 16 MP के दो  सेल्फ़ी कैमरा दिए गए हैं इसके अंदर 12 Gb  LPDDR5 Ram व 128 gb inbuilt मेमोरी दिया हैं इसके अंदर snapdragon 8 gen 1 प्रोसेसर दिया गया हैं जो कि बहुत अच्छा प्रोसेसर हैं इसमें 4730 mah की बैटरी दी गई हैं जो 80 W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती हैं 

कैमरा :- इसमें रीयर कैमरा सेटअप के रूप में चार कैमरे दिए गए हैं जिन्हें zeiss  के साथ मिलकर विकसित किया गया हैं  इसके पहला कैमरा 50 MP का वाइड कैमरा हैं व दूसरा कैमरा 12 MP का टेलीफ़ोटो लेंस हैं व तीसरा कैमरा 48 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा हैं व चौथा कैमरा 8 MP का telescope लेंस हैं जिनकी मदद से बहुत ही शानदार फ़ोटो लिए जा सकते हैं ।

प्राइस :- यह फ़ोन अभी भारत में लॉंच नहीं हुआ हैं फिर भी इसकी चाइना की प्राइस देखते हुए इसकी क़ीमत लगभग 1॰10 लाख से 1॰20 लाख के बीच हो सकती हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने