भारत में अब दिन व दिन इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढती जा रही हैं इसलिए अब कंपनियां भी चाहे फॉर व्हीलर हो या टू व्हीलर नए प्रोडक्ट मार्किट मैं लांच करते जा रहे हैं इसी क्रम में हीरो ने भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA के नाम से लांच किया हैं आएये जानते इसके बारे में:-
HIGHT LIGHTS :-
NO OFF BARTTERIES - 2
MAX POWER(W) - 6000
STARTING - REMOTE START PUSH BUTTON
TOP SPEED - 80 KMPH
RANGE - 165 KM/FULL CHARGE
वेरियंट :- कंपनी ने इसे दो मॉडल में लांच किया हैं जिसमे VIDA PLUS एव VIDA PRO हैं इनमे लगभग अक जैसे ही फीचर्स हैं बस रेंज का फर्क दिया हैं |
फीचर्स:- कंपनी ने इसमें बहुँत सारे फीचर्स दिए हैं जिनमे इंस्ट्रूमेंट कंसोल पूरा डिजिटल हैं जिसके अन्दर बहुँत सारे फीचर्स दिए हैं इसे फ़ोन के द्वारा ब्लूटूथ से जोड़ा जा सकता हैं इसमें नेविगेशन दिया हैं इससे आप रोड साइड असिस्टेंस भी ले सकते हैं | इसमें सभी लाइट को LED दिया गया हैं इसमें प्रोजेक्टर हेड लाइट्स भी दी हैं तथा इसमें लो बैटरी इंडिकेटर भी दिया गया हैं जो आपको रेंज दिखाता हैं जिससे आप को पता चल जाता हैं की आपकी गाड़ी और कितना चलेगी | इस बैटरी को बहार निकाल कर भी चार्ज किया जा सकता हैं |
मोटर और बैटरी :- इसमें 3.94 KWH को दो बैटरिया दी गई हैं जो HUB ड्राइव पर काम करती हैं इससे CONTINIOUS 3.9 KW पॉवर दे सकती हैं तथा इसको एक बैटरी के साथ भी चलाया जा सकता हैं व इसमें बैटरी SWAPPALIE बैटरी की व्यवस्था भी हैं व इसमें REVERSE ASSIST की व्यवस्था भी की गई हैं | इसको (0-80%) चार्ज 5 HOUR व 55 MINUTES में किया जा सकता हैं |
परफॉरमेंस :-परफॉरमेंस के मामले मैं फीचर्स को देखते हुए काफी कमाल लग रहा हैं कंपनी ने इसे 0 से 40 KMPH की स्पीड 3.2 सेकंड मैं अचीव करने का दावा किया हैं तथा इसकी टॉप स्पीड को 80 KMPH रखा गया हैं फुल चार्ज पर V1 PRO 165 KM की रेंज व V1 PLUS 143 KM के रेंज देने का कंपनी ने दावा किया है |
ब्रेक :- कंपनी से इसमें अच्छी ब्रेकिंग के लिए FRONT BRAKE DISK व REAR BRAKE DRUM दिए गए हैं इसमें ALLOYS के साथ TUBELESS TYRE दिए हैं |
कीमत :- कंपनी ने इसकी कीमत 1.45 लाख से 1.59 लाख के बीच रखी हैं इसे प्री बुक किया जा सकता हैं व इसकी डिलेवरी जल्द ही शुरू होंगी |
Tags
new launch
🙏
जवाब देंहटाएं