गूगल ने भारत में लॉंच किया google pixel 7 aur 7 pro | फ्लिपकार्ट से ख़रीदने पर मिलेगा ज़बरदस्त डिस्काउंट ।

 गूगल ने काफ़ी समय बाद अपने फ़्लैगशिप डिवाइस को भारत मैं लॉंच कर दिया हैं गूगल काफ़ी समय बाद अपने कोई फ़्लैगशिप डिवाइस को भारत मैं लॉंच कर रहा हैं जिसकी यहाँ पर काफ़ी लम्बे समय से माँग की जा रही थी जो अब गूगल ने अपने फ़ोन की फ़्लैग्शिप लाइनअप को लॉंच करके की हैं । गूगल ने अपने दो फ़ोन google pixel 7 aur 7 pro को लॉंच किया है गूगल पिक्सल 7 को 59999 एवं 7 प्रो को 84999 रुपए मैं लॉंच किया हैं आइए जानते हैं  इनके बारे में -


GOOGLE 7 PRO :-

गूगल ने 7 प्रो को बहुत ही शानदार फ़ीचर्स की साथ लॉंच किया हैं जिनको क्लीन android का मज़ा लेना हैं व शानदार कैमरा चाहिए वो इसकी तरफ़ जा सकते हैं ।

डिस्प्ले - गूगल ने इसके 6॰7 इंच का QUAD HD + LTPO OLED DISPLAY दी हैं जो resolution 3120x 1440 pixels पर काम करती हैं व इसके 120 hz का रिफ़्रेश रेट दिया हैं । इसमें ऊपर CORNING GORILLA GLASS  VICTAS COVER GLASS KI प्रोटेक्शन दी हैं और साथ ही इसके always -on-display  भी दिया गाय हैं इसकी पीक brightness 1500 nits तक जाती हैं जो की आउट डोर मैं डिस्प्ले को एकदम ब्राइट रखती हैं । ये डिस्प्ले HDR को भी सपोर्ट करती हैं ।

कैमरा- इसके प्राइमरी कैमरा के रूप मैं तीन कैमरे का सेटअप दिया हैं  जिसमें पहला कैमरा 50 MP का wide camera हैं जो f/1॰85aperture के साथ आता हैं  दूसरा कैमरा 12 MP का अल्ट्रा  वाईड कैमरा हैं जो f/2॰2 aperture के साथ आता हैं व तीसरा कैमरा 48 MP का हैं जो की टेलिफ़ोटो कैमरा हैं जो f/3॰5 aperture के साथ आता हैं । इसके प्राइमरी कैमरा के रूप मैं 10॰8 MP का फ़्रंट कैमरा सेटअप हैं जो f/2॰2 aperture के साथ fixed focus के साथ आता हैं ।

विडियो रिकॉर्डिंग :- इसके रियर कैमरे से 4k (at 30 FPS/60 FPS ) व 1080 p(30 FPS /60 FPS ) की विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती हैं व फ़्रंट कैमरा से 4k (at 30 एफ़॰पी॰एस॰ /60 एफ़॰पी॰एस॰) की विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती हैं व इसमें 20x डिजिटल ज़ूम दिया गया हैं ।

connectivity features :-इसमें 5g,4g,3g,2g का सपोर्ट दिया हैं इसके माइक्रो USB 3॰2 दिया गया हैं व इसके WiFi 6 का सपोर्ट दिया हैं व इसके NFC का सपोर्ट भी दिया हैं ।


कलर:- इसको तीन कलर मैं लॉंच किया हैं जिसमें SNOW WHITE ,LEMONGRESS GREEN ,OBSIDIAN BALCK हैं ।
बैटरी:- इसमें 4926 mah की बैटरी दो हैं जो आराम से पूरे दिन चल जाएगी ।
 
HIGHLIGHTS :- 
  
          RAM -12 GB                                                     ROM -128 GB 
          SCREEN SIZE -6॰7 INCH                               RESOLUCTION -3120X 1440
         DISPLAY- LTPO DSIPLAY 120 HZ                   BATTERY-4926 MAH 
         chip-GOOGLE TENSOR G 2 PROCESSOR 

 क़ीमत एवं बैंक ऑफ़र :- इसको भारत में 84999 की क़ीमत में लॉंच किया हैं व इस पर hdfc बैंक के क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड पर 6500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा हैं जिसका फ़ायदा आप ले सकते हैं ।


      GOOGLE PIXEL 7 :-

GOOGLE ने साथ ही pixel 7 को भी लॉंच किया है इसमें 6॰3 इंच की full hd plus oled  डिस्प्ले दिया गया हैं  जो 2400 x 1080 pixels पर दिया गया हैं इस पर CORNING GORILLA GLASS 3 KO PROTECTION दिया गया है व always on display दिया गया हैं ये HDR को सपोर्ट करता हैं इसके कैमरा मैं प्राइमरी डूअल 50MP + 12 MP दिया गया हैं व फ़्रंट कैमरा के रूप मैं 10॰8 MP का कैमरा दिया हैं इसके गूगल tensor g2 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया हैं इसमें 4270 mah की बैट्री दिया गया हैं इसकी क़ीमत 59999 रुपए रखी गयी हैं इस पर hdfc बैंक का ऑफ़र लगा कर 7250 रुपए का ऑफ़ पाया जा सकता हैं ये दोनो फ़ोन अभी प्री बुकिंग किए जा सकते हैं व इनकी डिलेवरी 13 oct से की जाएँगी व इसे फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता हैं । 

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने