BYD ने भारत में लॉंच कि अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार ATTO 3 ।

 BYD कार कम्पनी ने भारत में अपने पैर मज़बूत करने के लिए अपनी दूसरी कार को दिखाया हैं जिसे दिसंबर से सेल किया जाएगा ये कम्पनी की suv सेग्मेंट में पेशकश हैं क्यूँकि भारत में अब suv का चलन काफ़ी तेज़ी से चल रहा हैं आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी :-

byd atto

 HIGH LIGHTS :-

BATTERY-60.48 KWH

RANGE -521 KM

FAST CHARGER -80 KW DC CHARGER 

CHARGING-80 KW CHARGER SE 50 MINIT 80 %

SPEED -0-100 IN JUST 7.3 SEC

फ़ीचर्स :- कम्पनी ने इसके सभी लाइट led दी हैं व आगे से सभी ev की तरह ही दिखती हैं । इसमें 12॰8 इंच का टच स्क्रीन दिया गया हैं जिसे स्टीयरिंग पर लगे बटन के माध्यम से रोटेट किया जा सकता हैं । यह एक ऐंड्रॉड बेस टच स्क्रीन हैं इसके आपको सभी फ़ीचर्स दिए गए हैं जिनको आप आराम से उसे कर सकते हैं । इसके adas सबसे नेक्स्ट जनरेशन का दिया हैं इसके adas मैं ऑटो इमर्जेन्सी ब्रेकिंग ,लेन डिपार्चर बार्निंग ,रीयर ट्रैफ़िक अलर्ट जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं इसके कैमरा के रूप में 360 डिग्री कैमरे दिए गए हैं इसके 440 ltr का बूट स्पेस दिया गया हैं जिसे one टच खोला व बंद किया जा सकता हैं व साथ ही इसके पैनरोमिक sunroof दिया गया हैं व ऑटो हेड लैम्प व रेन सेंसिंग वाइपर जैसे सभी फ़ीचर्स ऑफ़र किए गए हैं ।

atto 3

बैटरी:- भारत में इसे 60॰48 kWh बैटरी पैक के साथ ऑफ़र किया गया हैं जो फ़ुल चार्ज मैं 521 km की रेंज देगी इसके साथ इसको चार्ज करने के लिए 7 kw ac का चार्जर व फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 80 kWh का DC चार्जर से चार्ट करने पर 1 घंटे में  80 % चार्ज हो जाएगी इस बैटरी पैक से यह 0 से 100 kmph की स्पीड मात्र 7॰3 sec में पकड़ लेगी ।

कलर :- इसे white,parkur red,boulder grey aur surf blue कलर में पेश किया गया हैं ।

क़ीमत व उपलब्धता :- इसकी क़ीमत अभी byd ने नहीं बताया हैं फ़ीचर्स को देखते हुए इसकी क़ीमत एक्स शोरूम 30-33 लाख के बीच मैं होनी चाहिए व इसकी बुकिंग दिसंबर में व डिलेवरी जनवरी 2023 मैं हो सकती हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने