सितम्बर माह में पिछले माह की तुलना में बहुत कुछ उल्टा पुल्टा हुआ हैं जो गाड़िया कई महीनो से ऊपर थी वो नीचे आ गई हैं व जो टॉप 10 से बहार थी उन्होंने भी अपनी जगह बनायीं हैं | इस बार भी मारुती की गाडियों का जलवा बना रहा दस सबसे अधिक बिकने गाडियों में 6 गाड़िया मारुती की रही आइये जानते हैं इनके बारे में-
1-मारुती अल्टो-
काफी समय लिस्ट से बहार रहने के बाद आखिरकार इस बार अल्टो ने अपनी नंबर 1 वाली पोजीशन फिर से हासिल कर ही ली इस माह इसकी 24844 यूनिट पुरे भारत मैं बिकी हैं |
2- मारुती वैगनार:-दुसरे नंबर पर मारुती की ही गाड़ी वैगनार रही हैं जो कि लगातर पहले नंबर पर रही हैं उसको इस बार अल्टो ने दुसरे नंबर पर धकेल दिया हैं | इसकी इस माह 20078 यूनिट बिकी हैं |
3-मारुती बलेनो :-
बलेनो की इस माह 19369 यूनिट बिकी हैं इसका नया फेस लिफ्ट लांच किया हैं तबसे इस गाड़ी की बिक्री मैं जबरदस्त बढोतरी हुई हैं |
4- मारुती ब्रीज़ा:-
इसका फ फेस लिफ्ट लांच होने के बाद से ही ये गाड़ी भी जबरदस्त तरीके से बिक रही हैं इस माह इसने टाटा की नेक्सन को पीछे छोड़ दिया हैं इस माह इस की 15445 यूनिट बिकी हैं |
5- टाटा नेक्सन :-
कई महीनो तक suv सेगमेंट मैं किंग रहने वाली अब पछड़ने लगी हैं इस माह इसकी 14518 यूनिट बिकी हैं |
6- हुंडई क्रेटा :-
सब के दिलो पर राज करने वाली गाड़ी की कंपनी ढीक से डिलेवरी नहीं कर पाने के कारण इस की बिक्री हर माह उम्मीद से काम ही होती हैं इस माह इसकी 12866 यूनिट ही सेल हुई हैं |
7-मारुती इको :-
इस माह इस गाड़ी की 12697 यूनिट बिकी हैं लोग इसे अपने घर व कर्मशियल यूज के लिए जम कर खरीद रहे हैं इसकी बिक्री सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाको में हैं |
8- टाटा पंच :-
टाटा ने जबसे इस गाड़ी को लांच किया हैं ये अपनी जगह टॉप10 मैं बना ही लेती हैं इसकी वजह से टाटा की अपनी गाड़ी अल्ट्रोज जो की एक बहुत अच्छा पैकेज हैं वो टॉप 25 की लिस्ट से भी बहार हो गयी हैं इस माह इसकी 12251 यूनिट बिकी हैं |
9-मारुती स्विफ्ट :-
नंबर वन पर रहने वाली गाड़ी आज 9 वे नंबर पर आ गयी हैं इस माह इसकी 11988 यूनिट बिकी हैं |
10-हुंडई वेन्यु :-
हुंडई ने जब से इसका फेस लिफ्ट लांच किया हैं तब से ये किसी तरह टॉप 10 मैं जगह बना ही लेती हैं इस माह इसकी 11033 यूनिट बिकी हैं |
Tags
knowledge
💐💐💐💐
जवाब देंहटाएं