best suv under 10 lakh in india 2022

 भारत में suv गाडियों का क्रेज दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा हैं हर कोई अपने बजट को लेकर अपने लिए बेस्ट suv खोज रहा हैं मार्किट अभी 10 लाख के अन्दर बहुत सारे आप्शन देखने को मिल रहे हैं आइये जानते हैं 2022 में आप 10  लाख के अन्दर कौनसी बेस्ट suv अपने घर ला सकते हैं |

1-मारुती ब्रीज़ा:-

marutee

मारुती ने जब से अपनी कार का फेस लिफ्ट जारी किया हैं तब से ये car भारत मैं SUV में नंबर वन पर रही हैं ये कार केवल एक इंजन ऑप्शन के साथ केवल petrol वर्जन मैं आती हैं इसमें केवल 1500 CC का petrol इंजन के साथ आती हैं इसमें 6000 RPM पर 75.8 KW पॉवर व 136.8 NM का टार्क जनरेट होता हैं इसमें BS VI इंजन आता हैं इसमें फ्यूल टैंक 48 L  का हैं व इसमें आटोमेटिक व मैनुअल दोनों गियर बॉक्स दोनों आप्शन आते हैं इसका टायर साइज़ 215/60/R16 का आता हैं इसकी EX SHOW ROOM कीमत 7.99 lakh से 13.96 lakh के बीच आती हैं  |

2-टाटा नेक्सन :-

nekashn
टाटा की यह गाड़ी कई महीनों तक SUV सेगमेंट में नंबर वन पर बनी रही हैं आज भी इसकी बिक्री लगभग ब्रीज़ा के बराबर ही हैं यह गाड़ी दो इंजन ऑप्शन डीजल पेट्रोल मैं आती हैं डीजल मैं 1.5 LTR व petrol मैं 1.2 LTR का टर्बो इंजन आता हैं | इस गाड़ी मैं अधिकतम max torque 260 nm व max पॉवर 118.36 bhp की मिलती हैं इसमें 22.07 kmpl का माईलेज क्लेम करती हैं इसमें 350 लीटर का बूट स्पेस आता हैं व इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 209 mm हैं यह गाड़ी मैन्युअल व ऑटोमैटिक दोनों गियर आप्शन मैं आती हैं अगर इससे अच्छी परफॉरमेंस चाहिये तो इसका मैन्युअल वेरियंट ही लेना समझदारी हैं |इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख से 14.08 लाख के बीच मिल जाती हैं |    

3-हुंडई वेन्यू :-

venu
इस गाड़ी का भी हॉल ही में फेस लिफ्ट लांच हुआ हैं ये गाड़ी जब से लांच हुई हैं तब से SUV सेगमेंट टॉप 10 car मैं रहती ही रहती हैं | यह कार भी तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती हैं इसमें एक 1.0 लीटर का टर्बो इंजन दूसरा 1.2 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन व 1.5 लीटर का डीजल इंजन आता हैं | इसका टर्वो इंजन 998 CC सिलंडर के साथ अधिकतम पॉवर 118.41 BHP व अधिकतम tourqe 172 NM का देता हैं जो की अधिकतम 16.0 KMPL देता हैं इसका फयूल टैंक कैपेसिटी 45 LTR की हैं इसका 1.2 लीटर वाला इंजन 4 सिलंडर के साथ  आता हैं जो 81.80 BHP की पॉवर व 113.8 NM का tourqe जनरेट करता हैं यह गाड़ी 7.53 लाख से लेकर 12.72 लाख एक्स शो रूम प्राइस के साथ  मिल जाती हैं | 

4-महिंद्रा xuv 300 :-

xuv 300

महिंद्रा की यह कार जब से लांच हुई हैं तब से ओवर प्राइस ही मानी जाती रही हैं  लेकिन यह फीचर्स के मामले मैं फुल्ली लोडेड कार हैं व इसका डीजल इंजन बहुँत ही दमदार हैं यह दो इंजन आप्शन के साथ आती हैं इसमें 1.2 LTR टर्वो इंजन व 1.5 LTR का डीजल इंजन आता हैं इसका डीजल  इंजन अधिकतम 115 bhp की पॉवर व 300 NM का tourqe जनरेट करता हैं व इसका माईलेज 20.0 KMPL आता हैं इसका बूट स्पेस 259 LTR हैं इसका फ्यूल टैंक 42.0 LTR हैं व इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 NM हैं | यह कार 8.41 लाख से लेकर 14.07 लाख की एक्स शो रूम पड़ जाती हैं |

5-किया सोनेट :-
sonet

किया की यह car भी हर महीने अच्छी खासी सेल हो जाती हैं इस गाड़ी मैं 23 वेरियंट की लम्बी लिस्ट मिल जाती हैं जिसमे से आप अपने लिए अच्छी चुन सकते हैं यह गाड़ी 3 इंजन ऑप्शन्स से साथ BS6 मैं आती हैं इसमें दोनों तरह के ऑटो व मैन्युअल ट्रांस्मिसन उपलब्ध हैं यह 10 कलर ऑप्शन के साथ आती हैं इसका इंजन अधिकतम 113.43 BHP की पॉवर व 250 NM का टार्क जनरेट करता हैं इसका फ्यूल टैंक 45 लीटर का हैं व बूट स्पेस 392 लीटर का हैं इस  गाड़ी सनरूफ जैसे जरुरत के  सभी  फीचर्स दिए गए हैं | यह गाड़ी 7.49 लाख से लेकर 13.99 लाख एक्स शोरूम की कीमत पर मिल जाती हैं | 

6-निसान मैगनाईट :
magnaite

निसान की मार्किट फ़िलहाल इस गाड़ी की वजह से चल रही हैं ये एकलौती गाड़ी हैं जो बही बिक रही हैं और जब से लांच हुई हैं तब से अच्छी खासी हर महीने बिक जाती हैं  यह गाड़ी केवल petrol मैं ही आती हैं इसमें 3 सिलेंडर इंजन 1000 CC का आता हैं जो अधिकतम 98.63 bhp की पॉवर व अधिकतम 152 NM का टार्क जनरेट करता हैं इसका बूट स्पेस 336 LTR का हैं व फ्यूल टैंक 40 LTR का हैं इसका ग्राउंड कलीयरेंस 205 mm हैं यह गाड़ी 5.97 लाख से शुरू होकर 10.79 लाख की कीमत मैं एक्स शो रूम मिल जाती हैं |


7-रेनो काईगर :-
kaigar

रेनो india भी अब भारतीय मार्किट को अच्छी तरह से समझने लगी हैं इसलिए अब इस तरह की car मार्किट मैं लांच कर रही हैं इसमें केवल petrol इंजन ही मिलता हैं जो की तीन सिलेंडर के साथ आता हैं व 999 CC के साथ उपलब्ध करवाया जाता हैं जो अधिकतम 152 NM का टार्क जनरेट करता हैं इसका फ्यूल टैंक 40 LTR का आता हैं व बूट स्पेस 405 LTR का मिलता हैं व इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205  mm का हैं यह गाड़ी 5.29 लाख से लेकर 10.62 लाख तक एक्स शोरूम कीमत पर मिल जाती हैं |

8-टाटा पंच :-
punch
जब से यह car टाटा ने लांच की हैं तब से अपनी कंपनी के सेल को काम कर रही हैं उनको की तगड़ा कॉम्पीटिशन से रही हैं व कुछ को तो टॉप 25 से बहार कर दी हैं यह 30 वेरियंट मैं उपलब्ध करवाई गई हैं इसमें 1199 CC का BS6 petrol इंजन आता हैं इसमें 2 ट्रांसमिशन आते हैं यह 9 कलर मैं उपलब्ध करवाई गई हैं इसका इंजन अधिकतम 84.48 BHP की पॉवर व 113 NM का टार्क जनरेट करता हैं इसका फ्यूल टैंक 37.0 लीटर का हैं व इसका बूट स्पेस 366 लीटर का हैं यह इंजन 18.82 तक का माईलेज निकल देता हैं | यह गाड़ी 5.93 लाख से लेकर 9.49 लाख  एक्स शो रूम कीमत मैं  मिल जाती हैं |  

9-महिंद्रा बोलेरो :-
mahindra bolero

ग्रामीण इलाको का राजा कही जाने वाली car हर महीने अपनी जगह टॉप 10 तेम मैं बना ही लेती हैं यह 7 सीटर के साथ आती हैं इसलिए ग्रामीण इलाको मैं सबसे ज्यादा  खरीदा जाता हैं यह गाड़ी 3 वेरियंट मैं आती हैं इसमें 1498 CC का डीजल इंजन आता हैं जो अधिकतम 210NM का टार्क व 74.96 BHP की पॉवर जनरेट करता हैं इसे 2 कलर मैं उपलब्ध करवाया गया हैं | इसका फ्यूल टैंक 60 लीटर का आता हैं यह गाड़ी 9.53 लाख से लेकर 10.48 लाख एक्स शोरूम की कीमत पर मिल जाती हैं |   

10 होंडा  WRV  :-
WRV

इस गाड़ी को 4 वेरियंट 2 इंजन आप्शन के साथ उपलब्ध करवाया गया हैं इसमें 5 कलर आते हैं इसमें 1498 CC का का इंजन जो 97.89 BHP की पॉवर व 200 nm का अधिकतम टार्क जनरेट करता हैं इसका बूट स्पेस 363 लीटर का व फ्यूल टैंक 40 लीटर का आता हैं यह गाड़ी 9.11 लाख से लेकर 12.31 लाख की एक्स शू रूम कीमत पर  मिल जाती हैं  |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने