APPLE ने अपने चाहने वाले की शिकायत को दूर करते हुए दीपावली की मौक़े पर तोहफ़ा देते हुए नए आइपैड को लॉंच कर दिया हैं जिन लोगों को लाइट्निंग पोर्ट से शिकायत थी ऐपल ने इस बार दूर कर दिया हैं व होम बटन वाले iPad को बाय बाय बोल दिया हैं व iPad 9th जनरेशन को ipad 10 th जनरेशन से UPdate कर दिया हैं आइए जानते इसके बारे मैं विस्तार से -
हाई लाइट :-A14 BIONIC CHIP
DUAL SPEEKAR
NEW CAMERA IN RIGHT SIDE
USB C CHARGING PORT
DISPLAY :- इसमें APPLE ने 27॰69 cm /10॰9 इंच का led backlit multi touch display with IPS technology दिया गया हैं जो 2360x1640 pixel resolution at 264 pixels true tone display को सपोर्ट करता हैं इसकी brightness 500 nits तक सपोर्ट करती हैं ये डिस्प्ले apple pencil 1st जेनरेशन को सपोर्ट करती हैं ।
प्रोसेसर :- इसमें apple ने अपना A14 bionic चिप 6 CORE CPU व 4 CORE GRAPHICS 16 CORE NEURAL ENGINE दिया गया है ।
कैमरा :- इसके मेन कैमरा 12 मेगा पिक्सल का दिया गया हैं जिससे 4k विडियो शूट किया जा सकता हैं व फ़्रंट कैमरा 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया हैं apple ने पहली बार किसी iPad मैं फ़्रंट कैमरा को साइड मैं दिया गया हैं जिस कारण इससे विडियो कॉल करने मैं आसानी रहेगी जब आपका iPad कीबोर्ड के साथ लगा हो ।
connectivity:- इसमें WiFi मॉडल के साथ ही सेल्युलर मॉडल भी दिया गया हैं इसके साथ ही इसके WiFi 6 सपोर्ट दिया गया हैं ।
बैटरी :- इसमें apple ने 28॰6 WATT HOUR RECHARGEABLE LITHIUM POLYMER बैटरी दी हैं इससे 10 hours बैक अप दिया आया हैं ।
कलर :-इसको चार कलर PINK ,YELLOW ,SILVER ,BLUE में पेश किया गया हैं ।
क़ीमत व उपलब्धता :- इसको भारतीय मार्केट में 44900 rs WiFi 64 GB मॉडल के लिए व वाइफ़ाई + सेल्युलर के लिए 59900 रखी गयी हैं व अगर 256 GB वेरियंट लेना हैं तो उसके लिए भी 59900 rs देना होगा ।
IPAD PRO :- इसके साथ ही apple TOP लाइन अप वाला IPAD PRO को भी M2 चिप के साथ लॉंच किया हैं इससे आप अब और भी पावर फ़ुल बना दिया हैं इससे बड़ी से बड़ी 4k विडियो को आसनी से रेंडर किया जा सकता हैं व इसके बाक़ी सब बिल्कुल पहले जैसा ही हैं इसकी क़ीमत भारतीय बाज़ार मैं क़ीमत 11 इंच वाले वेरियंट की क़ीमत 81900 rs व 12॰9 इंच के लिए 112900 rs रखी गयी हैं इसको दो कलर स्पेस ग्रे व सिल्वर मैं पेश किया गया हैं ।
क्या इसकी कीमत इसको जस्टिफाई करती हैं
जवाब देंहटाएंagar app kuch naya try karna ho to le sakte hain aur isme special type c diya hian jo apke bahut kam aayega
हटाएं