Apple watch 8 series:-
Apple की नई स्मार्टवॉच Apple Watch Series 8 लॉन्च हो गई है। इस वॉच को Apple के ‘Far Out' इवेंट में लॉन्च किया गया है।
विस्तार से जाने यहाँ :-Apple ने नई स्मार्टवॉच Apple Watch Series 8 को लॉन्च कर दिया है। Apple watch 8 series को आखिरकार टेंपरेचर सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। Apple watch 8 series के साथ Apple watch SE को भी लॉन्च किया गया है। एपल ने Apple Watch Ultra को इस साल नए प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च किया है जिसे कंपनी ने अब तक की सबसे शानदार और पावरफुल स्मार्टवॉच कहा है।
Apple watch 8 series में दो टेंपरेचर सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा नई वॉच क्रेक प्रूफ, वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। नई वॉच में पीरियड साइकल ट्रैकर भी दिया गया है। इसके लिए नोटिफिकेशन भी मिलेगा। पीरियड ट्रैकर बॉडी की कंडीशन के हिसाब से भी पीरियड के बारे में अलर्ट करेगा। एपल के दावे के मुताबिक यह डाटा पूरी तरह एंड टू एंड एंक्रिप्टेड होगा। एपल वॉच सीरीज 8 में भी सेफ्टी फीचर के तौर पर फॉल डिटेक्शन, क्रैश डिटेक्शन और एमरजेंसी अलर्ट मिलेंगे। फॉल डिटेक्शन पहले के मुकाबले काफी फास्ट होगा।
फीचर्स :-
फीचर्स व डिजाइन के मामले में यह लगभग सीरीज 7 की तरह ही दिखती हैं इसको दो एलुमिनियम व स्टेनलेस स्टील फ्रेम के साथ दिया गया हैं इसे दो साइज़ 41 mm व 45 mm में उपलब्ध करवाया गया हैं इसके दो मॉडल एक केवल wifi व दूसरा wifi+cellular वेरियंट आता हैं इसमें एक नया फीचर बॉडी टेम्प्रेचर जोड़ा गया हैं जिससे आप अपनी बॉडी का टेम्प्रेचर जन सकते हैं व साथ साथ यह महिलाओ के लिए बहुत ही उपयोगी हैं इससे इवोलुसन का पता लगाया जा सकता हैं जिससे फैमली प्लानिंग की जा सकती हैं |ये स्विम प्रूफ हैं व इसमें वाटर व डस्ट रजिस्टेंट फीचर भी दिया गया हैं इसमें निम्न फीचर हैं Always-On Retina display ,Up to 1,000 nits brightness
Blood Oxygen app,ECG app,High and low heart rate notifications,Irregular rhythm notification
Cardio fitness notifications,Temperature sensing,Cycle Tracking with retrospective ovulation estimates,Emergency SOS,
⁸,Fall Detection ,Crash Detection
कीमत:-
सीरिज 8 को भारत में एलुमिनियम फ्रेम की शुरूआती कीमत 45900 व स्टेनलेस स्टील शुरुआति कीमत 74900 रखी गयी हैं इसको अलग अलग कलर व अलग बैंड के साथ खरीदा जा सकता हैं व इसे नाइके एडिशन बैंड के साथ भी पेश किया गया हैं |