200 MP कैमरा के साथ MOTOROLA ने किया MOTOROLA EDGE 30 ULTRA भारत मैं लांच |अभी खरीदने पर मिलेगी भारी छूट

MOTOROLA EDGE 30 ULTRA:-( MOTOROLA EDGE 30 ULTRA RELESE DATE,MOTOROLA EDGE 30 ULTRA PRICE IN INDIA,MOTOROLA EDGE 30 ULTRA SPECIFICATIONS,MOTOROLA EDGE 30 ULTRA 5G ) |
MOTOROLA ने भारतीय बाजार में MOTOROLA EDGE 30 ULTRA को लांच कर दिया हैं ये इंटरनेशनल मार्किट मैं लांच होने के कुछ दिन बाद भारतीय बाज़ार मैं उपलब्ध करवाए गए हैं |आइये इनके बारे मैं विस्तार से जानते हैं |


MOTOROLA EDGE 30 ULTRA RELEASE DATE:-
MOTOROLA इस फ़ोन को SALES के माध्यम से 22 SEPTEMBER से फ्लिप्कार्ट पर लांच करेगा |

MOTOROLA EDGE 30 ULTRA SPECIFICATION :-
MOTOROLA EDGE 30 ULTRA मैं कमाल के फीचर्स दिए गए हैं व टॉप लेवल की परफॉर्म के सभी फीचर्स इसमें दिए गए हैं 

मुख्य स्पेसिफिकेशन

     डिस्प्ले

144 POLED HDR10 DISPLAY 6.67 INCH

    फ्रंट कैमरा

     60 MP

   रियर कैमरा

200MP+50MP+12MP

 

    रैम-8 GB LPDDR5

स्टोरेज -256 GB

 बैटरी -4610 MAH

 OS-ANDRIOD 12

चिप सेट -SNAPDRAGON 8GEN1

रिजुलेशन-1080

रिफ्रेश रेट -144HZ

SPEKAR- CINEMA DOLBY ATMOS SOUND

 


MOTOROLA EDGE 30 ULTRA एंड्राइड 12 पर बेस्ड MY UX स्किन पर काम करता हैं |इसमें 6.67  इंच की फुल HD + POLED डिस्प्ले जिसका रिफ्रेश रेट 144HZ हैं जो की बहुत स्मूथ काम करता हैं इसमें कैमरा की बात करे तो इसमें 200MP का पहला कैमरा 12 MP का दूसरा कैमरा और तीसरा कैमरा 50 MP का दिया गया हैं | इसमें फ्रंट कैमरा 60 MP का दिया गया हैं जो अच्छा सेल्फी ले सकता हैं |इसमें 4610 MAH की बैटरी हैं जो 125W टर्वोपॉवर रिचार्गिंग के साथ आती हैं | इसमें सिनेमा क्वालिटी DOLBY ATMOS साउंड के साथ पॉवर स्पीकर दिए हैं जिससे अच्छी आवाज आती हैं जो आपके कंटेंट कंजुमिंग को बहुत अच्छा एक्सपीरियंस देगा 

MOTOROLA EDGE 30 ULTRA में कनेक्टिविटी:-
MOTOROLA EDGE 30 ULTRA में 5G की कनेक्टिविटी दी हैं क्युकी भारत मैं अभी 5G लांच हुआ हैं इसमें अच्छी कनेक्टिविटी के लिए 5G के 16 बैंड व 4G के 26 बैंड व ब्ल्यूटूथ 5.2 व NFC ,WIFI-802.11 का सपोर्ट दिया हैं जिससे अच्छे नेटवर्क आपको मिलेंगे | इसमें ड्यूल सिम नेनो 5G लगाया जा सकता हैं |
MOTOROLA EDGE 30 ULTRA की कीमत व ऑफर :-
कीमत की बात किया जाये तो MOTOROLA EDGE 30 ULTRA के 8GB+128GB स्टोरेज वरियेंट की कीमत 69999 से काम करके 54999 रखी गयी हैं |इसको दो कलर आप्शन INTERSTELLAR BLACK और STARLIGHT WHITE मैं उपलब्ध हैं |MOTOROLA इस फ़ोन को FLIPCART BIG BILION DAYS सेल मैं अन्य ऑफर के रूप मैं 14699 रुपये JIO OFFER ,100 रुपये के प्रत्येक रिचार्ज वाउचर के तौर पर 4 हजार कैश बैक और पार्टनर ऑफर 10699 रुपये के MYNTRA,ZEE5,OYO,IXIGO के वाउचर भी हैं |ऑफर का कुल लाभ 34398 रुपये हैं |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने