Apple Watch Ultra: क्या खास है इस स्मार्टवॉच में, जाने यहाँ |

 Apple Watch Ultra:-
एपल ने आईफोन 14 सीरीज के साथ Apple Watch Ultra को भी लॉन्च किया है जो कि कंपनी की नई और पहली रग्ड स्मार्टवॉच है। Apple Watch Ultra को एपल ने दुनिया की सबसे पावरफुल और मजबूत स्मार्टवॉच कहा है। Apple Watch Ultra की बैटरी एक बार की चार्जिंग के बाद 60 घंटे तक का बैकअप देगी। Apple Watch Ultra को सिर्फ सेलुलर मॉडल औ 49mm साइज के साथ पेश किया गया है। Apple Watch Ultra में जीपीएस के लिए डुअल फ्रीक्वेंसी सपोर्ट है और इसमें एक एक्शन बटन भी दिया गया है।

 स्पेसिफिकेशन:-
Apple Watch Ultra में 49mm में रेटिना डिस्प्ले है जिसकी पिक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। इसकी बॉडी टाइटेनियम की है और डिस्प्ले  पर सफायर ग्लास है। बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी वॉच 5 प्रो को सफायर ग्लास के साथ पेश किया है। Apple Watch Ultra में Wayfinder वॉच फेस मिलता है। नई वॉच में नया एक्शन बटन है जिसका इस्तेमाल कई फीचर्स के लिए हो सकता है।
      
Apple Watch Ultra में तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं और एंबियंट साउंड को कम करने के लिए बीमफॉर्मिंग एल्गोरिद्म का इस्तेमाल किया गया है। Apple Watch Ultra के साथ L1 और L5 GPS के लिए डुअल फ्रीक्वेंसी का सपोर्ट है जिसे लेकर एपल ने कहा है कि Apple Watch Ultra के जीपीएस की सटीकता बेस्ट होगी।
Apple Watch Ultra के बटन और क्राउन ग्लव्स के साथ भी काम करेंगे। इसके अलावा यदि आप पानी के अंदर हैं तो यह वॉच गहराई की भी जानकारी देगी। Apple Watch Ultra वॉच 100 मीटर गहरे पानी में जाने पर भी खराब नहीं होगी। डाइविंग एक्सेसीरीज के तौर पर Apple Watch Ultra को EN 13319 का सर्टिफिकेशन भी मिला है।

कीमत:-
Apple Watch Ultra की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 23 सितंबर से भारत, जर्मनी, कनाडा और अमेरिका समेत 40 देशों में शुरू होगी। Apple Watch Ultra के लिए प्री-बुकिंग लॉन्चिंग के साथ ही शुरू हो गई है।

बैटरी:-
Apple Watch Ultra मैं इस बार बैटरी को बढ़ा दिया गया हैं इसमें नार्मल USES मैं 36 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता हैं इसमें इस बार एक लो मोड भी दिया गया हैं जिससे इसकी बैटरी लाइफ को 60 घंटे तक बढाया जा सकता हैं |
नए बैंड :- 
 
Apple Watch Ultra में इस बार तीन नए बैंड को दिया गया हैं इनमे ट्रेल लूप,अल्पाइन लूप,OCEAN BAND नाम दिया हैं यूनिक डिजाईन एव पहनने मैं comfortable होने के कारन इसे किसी भी edventure मैं आराम से इस्तेमाल किया जा सकता हैं 

              एप्पल ने इसे    BIGGER,BRIGHTER AND STRONGER बोला हैं  

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने