Apple AirPods Pro 2: एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन के साथ लॉन्च, जानें अन्य फीचर्स

 Apple AirPods Pro 2
(apple airpods pro 2 pre order,apple air pods 2 price in india ,best airbuds 2022 for iphone)

Apple ने अपने नए ईयरबड्स Apple AirPods Pro 2 को लॉन्च कर दिया है। इस ईयरबड्स को Apple के ‘Far Out' इवेंट में लॉन्च किया गया है। Apple Airpod pro 2 में न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ एडैप्टिव ट्रांसपैरेंसी मोड भी दिया गया है जो कि न्वाइज कैंसिलेशन का ही हिस्सा है। नए एयरपॉड में दो टच कंट्रोल दिए गए हैं। नए एयरपॉड को आप अपने आईफोन के जरिए ढूंढ़ भी सकेंगे। एयरपॉड को 100 फीसदी रिसाइकल मैटेरियल से तैयार किया गया है।

Apple AirPods Pro 2 की स्पेसिफिकेशन(sepc in apple airpods pro 2)
एपल के नए बड्स को Apple H2 chip के साथ पेश किया गया है। इसमें साउंड क्वालिटी को बढ़ाने के लिए नए लो-डिस्टॉर्शन ड्राइवर का यूज किया गया है। बड्स में न्वाइज कैंसिलेशन को भी बेहतर किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) को दोगुना किया गया है, साथ ही बड्स में एडैप्टिव ट्रांसपैरेंसी मोड का सपोर्ट मिलता है। बड्स के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पर्सनलाइज स्पेटियल ऑडियो की सुविधा दी गई है। साथ ही बड्स में बिल्ट-इन स्पीकर मिलता है, जिसके इस्तेमाल से यूजर्स फाइंड माय फोन फीचर्स के जरिए अपने बड्स को ढूंढ़ भी सकेंगे। 
Apple airpods pro 2 battery(बैटरी)

battery

Up to 6 hours of listening time with a single charge

 

(air pods pro with magsafe charging case )-

 

Up to 30 hours of listening time

 

Up to 24 hours of talk time

एपल ने AirPods Pro 2 की बैटरी लाइफ को लेकर केस के साथ 30 घंटे बैकअप का दावा किया है। जबकि केस के बिना बड्स में 6 घंटे का बैकअप मिलेगा। AirPods Pro 2 को मैगसेफ से भी वायरलेसली चार्ज किया जा सकेगा। 

भारत में Apple AirPods Pro 2 की कीमत 
भारत में Apple AirPods Pro 2 की कीमत 26,900 रुपये रखी गई है। इन बड्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 9 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा, जबकि कंपनी इनकी शिपिंग दो हफ्ते बाद यानी 23 सितंबर से शुरू करेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने