TOP 10 BEST SELLING CAR IN INDIA:-अगस्त माह 2022 महीने के दौरान ज्यादा बिकी 10 कारो की बात करे तो इसमें सबसे जयादा गाड़ी मारुती सुजुकी की हैं उसके बाद अन्य कंपनी का नंबर आता हैं TOP 10 गाड़ी का विवरण इस प्रकार हैं |
1-मारुति सुजुकी बलेनो:-
इनमें पहले नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो रही है. अगस्त 2022 में मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. इसने कंपनी की ही वैगनआर को पीछे किया और पहले पायदान पर अपनी जगह बना ली. अगस्त में मारुति सुजुकी बलेनो की कुल 18418 यूनिट्स बिकी हैं जबकि बीते साल इसी महीने में इसकी कुल 15646 यूनिट्स बिकी थीं.
कंपनी को हाल ही में इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने का फायदा मिला है, जिसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए. नई 2022 मारुति सुजुकी बलेनो में 360 डिग्री कैमरा और हेड्सअप डिस्पेल जैसे फीचर्स दिए गए, जो इस सेगमेंट की किसी अन्य कार में नहीं मिलते हैं. इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है
2- मारुति सुजुकी वैगनआर:-
बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी वैगनआर दूसरे नंबर पर खिसक गई है. अगस्त 2022 में मारुति सुजुकी वैगनआर की कुल 18,398 यूनिट्स बिकी हैं. यह आंकड़ा मारुति सुजुकी बलेनो की बिक्री के आंकड़े से बहुत ज्यादा कम नहीं है. दोनों के बीच काफी कम अंतर रहा है. ऐसे में हो सकता है कि वैगरआर सितंबर के महीने में फिर से अपनी पहले नंबर की पोजिशन हासिल कर ले. गौरतलब है कि वैगनआर में पेट्रोल इंजन वेरिएंट के साथ ही, सीएनजी वेरिएंट भी पेश करती है.
3-तीसरे नंबर पर रही मारुति सुजुकी ब्रेजा
मारुति सुजुकी बलेनो और मारुति सुजुकी वैगनआर के बाद तीसरे नंबर मारुति सुजुकी ब्रेजा रही है. इसकी कुल 15,193 यूनिट्स बिकी हैं. इसके साथ ही, यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है. इससे पहले सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी का खिताब टाटा नेक्सन के पास था . टाटा नेक्सन व इसमें ज्यादा अंतर नहीं हैं लेकिन बिकी तो सबसे ज्यादा यही हैं .
4- चौथे नंबर पर रही टाटा की नेक्सन:-
टाटा के नेक्सन कई महीने से सबसे जयादा बिकने वाली एसयुवी थी लेकिन इस महीने इसे विटारा ब्रीज़ा ने पीछे छोड़ दिया हैं फिर भी ये पिछले महीने से जयादा बिकी हैं इस महीने इसकी 15085 यूनिट बिकी हैं .
5-पांचवे नंबर पर रही मारुति की आल्टो:-
पांचवे नंबर पर फिर से मारुती की गाड़ी हैं पहले से भारत की सबसे जयादा बिकने वाली गाड़ी हुवा करती थी इस माह इस गाड़ी की 14388 यूनिट बिकी हैं जिसमे अल्टो व अल्टो k10 दोनों शामिल हैं .
6- 6 वे नंबर पर रही हुंडई की क्रेटा:-
कभी SUV सेगमेंट की किंग रहने वाली क्रेटा अब फिसल कर 6 वे पावदान पर आ गई हैं लेकिन इस गाड़ी की डिमांड अभी बहुत हैं व इसके निचले वेरियंट पर अभी कही माह की वेटिंग चल रही हैं इस माह इसकी 12577 यूनिट बिकी हैं .
7- 7 वे नंबर पर रही टाटा की पंच:-
टाटा की ये गाड़ी जब से मार्किट में लांच हुई हैं तब से टॉप 10 की लिस्ट में हर माह बनी हुई हैं इस गाड़ी के लांच होने tata की गाड़ी TIAGO व ALTROG की बिक्री बहुत घट गई हैं इस माह इसकी 12006 यूनिट बिकी हैं' .
8- 8 वे नंबर पर रही मारुति की ईको :-
मारुति की ये गाड़ी हर महीने इस लिस्ट में रहती ही रहती हैं इसको लोंग कामर्शियल परपज से जम कर खरीद रहे हैं ये गाड़ी अक्सर ग्रामीण एरिया में आप को देखने को मिलेगी इस ने अपनी की वैन की सभी सेल अपने नाम कर ली हैं इस माह इस गाड़ी की बिक्री 11999 यूनिट हुई हैं .
9- 9 वे नंबर पर रही हैं मारुति की डिजायर :-
सेडान का मार्किट भारत में बहुत कम हो गया हैं लोंग केवल SUV के दीवाने हो रहे हैं इस लिए कंपनी भी अब केवल SUV पर ही ध्यान दे रही हैं लेकिन सेडान सेगमेंट में डिजायर ही एकलौती गाड़ी हैं जो हर माह इस लिस्ट में शामिल होती हैं व अच्छी खासी बिक्री कर रही हैं इस माह इसकी 11868 यूनिट बिकी हैं .
10-10 वे नंबर रही मारुति की स्विफ्ट :-
मारुति की ये गाड़ी भी हर महीनें अच्छी खासी विक्री करती हैं किसी महीने ये नंबर 1 पर भी आ जाति हैं अभी हाल ही में इसे CNG' में भी कंपनी ने पेश किया हैं लेकिन इस माह ये लुढ़क कर 10 वे पायदान पर आ गयी हैं इस माह इसकी बिक्री 11275 यूनिट बिकी हैं .
ये खबर आप meenaautonews.blogspot.com पर पढ़ रहे हैं
Good
जवाब देंहटाएं