आज बदल जाएगी आपके पुराने I phone की क़िस्मत आज रात जारी होगा iOS 16 जाने फ़ीचर्स यहाँ ।

                          apple iOS 16 update  (iOS 16 update,iOS16,apple iOS 16 फ़ीचर्स )

ऐपल ने अपने FAR OUT EVENT में नए iPhone,apple watch ,iPod pro को लॉंच कर दिया हैं इसके साथ apple ने iOS 16 को रिलीज़ करने की घोषणा की हैं इसे 12 sep को भारतीय समय के अनुसार रात 10 बजे रिलीज़ किया जाएगा इसके नए फ़ीचर्स कमाल के दिए जिससे अब ऐपल के पुराने फ़ोन भी नए जैसे लुक मैं दिखेंगे आईए जानते हैं यहाँ :-

किस किस डिवाइस को सपोर्ट मिलेगा -

apple ने iOS 16 को किन किन डिवाइस मैं सपोर्ट मिलेगा ये जानकारी दी हैं इसके कुछ लोगों का दिल टूटेगा क्यूकी अब 8 सीरिज़ से नीचे वाले फ़ोन को इसका सपोर्ट नहीं मिलेगा जो अभी भी 7 सीरिज़ या उससे नीचे के फ़ोन यूज़ कर रहे हैं उनको ये सपोर्ट नहीं मिलेगा apple ने बताया कि अब iPhone 13 सीरिज़ किन सभी  फ़ोन  व iPhone 12 सीरिज़ के सभी फ़ोन व आइफ़ोन 11,11प्रो,11 प्रो मैक्स ,xs,xsmax,xr,x iPhone 8 व 8 plus व आइफ़ोन se second जेनरेशन को इसका सपोर्ट मिलेगा ।


कैसे करे इसे डाउनलोड :-

इसे डाउन लोड करने के लिए आप अगर iOS के लेटेस्ट या पुराने किसी वर्जन को use कर रहे हैं तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आप सबसे पहले अपने फ़ोन की सेट्टिंग मैं जाए वहाँ पर जनरल मैं जाए और वहाँ software update पर click करके इसके बाद आपको नया iOS 16 देखने को मिलेगा वहाँ पर इसे डाउन लोड व इंस्टॉल पर क्लिक करे जिससे यह डाउन लोड होने लगेगा । इसे डाउनलोड करने के लिए आप के पास पर्याप्त स्पीड वाली WiFi होना चाहिए क्यू कि यह अपडेट 4 Gb से 5 gb तक का हो सकता हैं व आप अपने मोबाइल मैं पर्याप्त इस्पेस होना चाहिए ।

नए फ़ीचर्स :-

इसके बहुत सारे नए फ़ीचर्स दिए आए हैं जिनको देखकर आपका दिल ख़ुश हो जाएगा इसके सबसे पहले आपको डिस्प्ले से सम्बंधित बहुत सारे फ़ीचर्स हैं व नए वॉल पेपर दिए गए हैं व अब इसके आप अपने वॉल पेपर को कस्टमाइज्ड भी कर सकते हैं इसके और नए फ़ीचर्स मैं अब आप अपने फ़ोटो को अपने फ़ैमिली वाली के साथ शेयर कर सकते हैं व इसमें  apple car play का नए अपडेटेड वर्जन को लॉंच करने की घोषणा की हैं जो 23 के एंड तक आएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने