भारतीय कंपनी लावा ने लांच किया नया बजट फ़ोन | आप भी ले सकते हैं इसे कम कीमत पर |

                                             लावा ने लांच किया नया फ़ोन ब्लेज प्रो -
भारतीय कंपनी लावा ने  अपने बजट सेगमेंट में ब्लेज का दूसरा एडिशन ब्लेज प्रो को भारतीय मार्किट मैं लांच कर दिया हैं |अगर आपको  अभी 5G नहीं चलाना हैं व आप 4 G स्पीड से ही खुश हैं तो आप लावा के नए बजट फ़ोन को देख सकते हैं जिसमे आप की नार्मल सभी जरूरते पूरी हो जाएँगी आएये जानते हैं इसके बारे में |


जनरल - इसमें टच स्क्रीन दिया गया हैं व इसमें ड्यूल सिम (4G+4G नेनो ) का सपोर्ट मिल्गता हैं इसमें आप दो 4G सिम डाल सकते हैं व साथ ही साथ इसकी मेमोरी बडाने  के लिए मेमोरी सिलोट कार्ड भी लगा सकते हैं |

प्रोसेसर -इसमें मीडिया टेक 937 octacor प्रोसेसर दिया गया हैं जो आपके डेली उसे के सभी काम आसानी से कर सकता हैं इसमें OS के रूप में  एंड्राइड 12 दिया हैं जो USER INTERFASE एंड्राइड 12 पर काम करता हैं |


डिस्प्ले - इसमें बड़े साइज़ का 6.5 इंच का 20:9 नौच का HD+IPS डिस्प्ले दिया गया हैं जो की 90 HZ रिफ्रेश पर काम करता हैं जिसका RESOLUTION 720x1600 दिया गया हैं |


    कैमरा- इसमें 50MP का AI ट्रिपल कैमरा विद LED फ्लैश दिया गया हैं जो नार्मल फोटो खीचने के लिए  काम लिया जा सकता हैं  व इसमें विडियो रिकॉर्डिंग विद नाईट मोड की जा सकती हैं | इसमें फ्रंट कैमरा के रूप मैं 8 MP का कैमरा दिया गया है जिससे ब्यूटी मोड का इस्तेमाल करके अच्छी सेल्फी ली जा सकती हैं |

मेमोरी - इसमें 4 GB का RAM दिया गया हैं जिसे आप वर्चुँल RAM के माध्यम से 3 GB तक बढाया जा सकता हैं  इसमें 64 GB की ROM हैं जिसे मेमोरी कार्ड द्वारा 256 तक बढाया जा सकता हैं

बैटरी - इसमें 5000 MAH का LI-POLYMER बैटरी  दी गयी है  जो आपको काफी लम्बा बैटरी बैक अप दे सकती है जिससे आपको बार बार फ़ोन को चार्ज नहीं करना पड़ेगा |

इन्टरनेट एव कनेक्टिविटी- इसमें 3G एव 4G कनेक्टिविटी दी गयी हैं इसमें USB TYPE C तथा BLUETOOTH 5.0 तथा ऑडियो सुनने के लिए 3.5mm जैक भी दिया गया हैं व इसमें OTG का सपोर्ट भी दिया गया हैं |

कीमत- इसको 12999 की कीमत पर लांच किया गया हैं पर इसे लावा की वेबसाइट से 9,999 की कीमत मैं खरीदा जा सकता हैं अगर कस पर बंचक ऑफर लगा दिया जाये तो ये और भी सस्ता मिल सकता हैं |  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने