MG GLOSTER :-इंडिया में लॉंच हुई ताकतवर SUV । यहाँ जाने इसके बारे में सभी जानकारी

                                         MG GLOSTER :-इंडिया में लॉंच हुई ताकतवर SUV

ब्रिटिश कार कम्पनी MG MOTAOR INDIA ने देश मैं नई suv एडवांस ग्लास्टर को लॉंच कर दिया हैं नई एडवांस ग्लास्टर को लॉंच कर दिया हैं ।नई suv में एडवांस ड्राइवर  असिस्ट सेफ़्टी स्टाइल और टेक्नॉलजी enhancement के साथ आई हैं इसके डोर ओपनिंग वार्निंग रियर क्रॉस ट्रेफ़िक अलर्ट और लेन चेंज  असिस्ट जैसे 30 स्टैंडर्ड सेफ़्टी फ़ीचर्स दिए गए हैं जो ड्राइविंग को पहले के मुक़ाबले और सुरक्षित बनाते हैं ।

नया रंग  - इसे अब दीप गोल्डन कलर ओप्शन मैं भी पेश किया गया हैं ।

फ़ीचर्स -एडवांस ग्लास्टर मैं एंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रखा  गया हैं अपने सेग्मेंट में बेस्ट 31॰2 सेमी टच स्क्रीन और 12 स्पीकर्स के साथ हाई कवाल्टी ओडीओ सिस्टम के साथ नई suv आती हैं इसके आप बोलकर भी कमांड दे सकते हैं इसके फ़र्स्ट। इन सेग्मेंट शॉर्ट पीडिया न्यूज़ एप और गाना भी शामिल हैं ।
ऑप्शन -इसमें 6 और 7 सीटर के साथ आपको 4x2 एवं 4x4 मॉडल के साथ प्रस्तुत किया गया हैं इसके इंजन 2॰0 लीटर का पावर फूल के साथ आएगा ।
क़ीमत -जब इतनी खासियतों के साथ नई SUV को लॉन्च किया गया है तो इसकी कीमत भी काफी खास है। डीजल में 4X2 इंजन वालीग्लॉस्टर सुपर की एक्स शोरूम कीमत 31 लाख 99 हजार 800 रुपये रखी गई है तो इससे ऊपर के मॉडल शॉर्प की एक्स शोरूमकीमत 36 लाख 87 हजार 800 रुपये है। सात सीटर ऑप्शन में सैवी ट्रिम सबसे टॉप होगा जिसके 4X2 मॉडल की एक्स शोरूमकीमत 38 लाख 44 हजार 800 रुपये है तो इसके 4X4 मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 40 लाख 77 हजार 800 रुपये है।ग्लॉस्टर के सीटर वाले 4X2 मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 38 लाख 44 हजार 800 और 4X4 ऑप्शन के साथ 40 लाख 77 हजार 800 रुपये रखी गई है। 
वॉरंटी -इसमें कस्टमर्स को 3+3+3 पैकेज की पेशकश जाएगी इसमें तीन साल की वारंटी व तीन साल का रोड साइड असिस्टेंट सर्विस भी शामिल होगा ।    


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने