मारुति ने भारतीय बाज़ार में लॉंच की नई स्विफ़्ट सीएनजी हैच बैक कार

                                                  मारुति ने लॉंच की नई स्विफ़्ट सीएनजी 

मारुती सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाज़ार मैं अपनी सबसे लोकप्रिय हैचबैक स्विफ़्ट जो की कई महीनो तक इंडिया की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार भी है का सी एन जी  अवतार उतार दिया हैं । इसका नाम स्विफ़्ट एस सीएनजी हैं । और स्विफ़्ट के फ़ेस लिफ़्ट वर्जन को लॉंच किए जाने के बाद से कई लोग इसके लॉंच होने का बहुत दिन से इंतज़ार कर रहे थे इसके लॉंच होने से स्विफ़्ट की सेल फिर से बढ़ने वाले हैं हो सकता हैं फिर से ये कई महीनो से नम्बर वन बनकर रहे ।

इंजन और माईलेज -स्विफ़्ट  -S CNG मैं वही 1॰2 लीटर 4 सिलेंडर नेचुरली  स्पिरेटेड इंजिन के साथ आती हैं । यह इंजन 6000 RPM पर 89 PS की मैक्सीमम पावर और 4400 RPM पर 113NM की पीक टार्क जेनरेट करता हैं CNG पर चलते समय पावर और टार्क  के आँकड़े 77 PS और 98 NM तक ही आ जाते हैं ।मारुति सुज़ुकी का दावा हैं की स्विफ़्ट एस सी एन जी  30 -90 किमी का माईलेज देती हैं ।
स्विफ़्ट सीएनजी की ख़ासियत -: सुज़ुकी के एस सी एन जी वाहन डूअल इंटर किपेटेड ईलेक्ट्रांनिक्स कंट्रोल यूनिट्स (ECU ) और एक इंटीलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम के साथ आते हैं ।इसमें शॉर्ट सर्किट की सम्भावना को ख़त्म करने के लिए वायरिंग हार्नेश को इंटीग्रेटेड किया गया हैं । इसके अलावा एक माईक्रोस्विच लगता गया हैं जो सी एन जी भरते समय इंजन को स्टार्ट नहीं होने देते हैं ।
वेरीयंट- इसे दो वेरीयंट VXI और ZXI मैं पेश किया गया हैं ।  
क़ीमत -VXI की क़ीमत 7॰77 लाख रुपए हैं वही ZXI की क़ीमत 8॰45 लाख रखी गई हैं ।
कंपीटिशन -इसका सीधा कंपीटशन हुंडई की ग्रांड I 10 के साथ हो सकता हैं ।











 
  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने