महिंद्रा ने लॉंच की अपनी नई महिंद्रा क्लासिक

                                        महिंद्रा ने लॉंच कि अपनी नई महिंद्रा क्लासिक 

ऑटोमोबिल कम्पनी महिंद्रा ने अपनी बिग डैडी स्कोर्पियो N को लाँच करने के बाद पुरानी स्कोर्पियो को चाहने वालों को एक  तोहफ़े के रूप मैं पुरानी स्कोर्पियो को अब स्कोर्पियो क्लासिक के रूप मैं लंच कर दिया हैं ।




वेरियंट- महिंद्रा स्कोर्पियो क्लासिक को दो वेरीयंट S ,S11 मैं उपलब्ध करवायी गई हैं ।

ईंजन :-नई महिंद्रा स्कोर्पियो क्लासिक मैं 2॰2 लीटर चार सिलेंडर  M HAUK डीज़ल इंजन होगा जो 130 bhp की पावर व 300 nm का टार्क जनरेट करता हैं इसे 6 स्पीड मैन्यूअल गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध करवाया गया हैं ।

रंग - 2022 महिंद्रा स्कोर्पियो क्लासिक को पाँच रंगो मैं उपलब्ध करवाया गया हैं जो पर्ल व्हाईट,नेपोली ब्लैक ,रेड रेज ,डीसेट सिल्वर ,और गेलेक्सी ग्रे हैं  ।

प्राइस - महिंद्रा स्कोर्पियो क्लासिक की क़ीमत रू-11॰99 लाख से शुरू होती हैं और 15॰99 लाख एक्स शो रूम तक जाति हैं  डिस्क्लेमर-इस प्राइस को देकर महिंद्रा ने सबको चौका  दिया हैं ये पुरानी वाली स्कोर्पियो को चाहने वाले के लिए एक बहुत ही  बढ़िया पैकेज हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने